रिश्ते मजबूत करने की समझाइश देकर पति-पत्नी को मिलवाया

नेशनल लोक अदालत में कई प्रकरणों का निपटारा
जावरा से बीएल मालवीय
नेशनल लोक अदालत में आज 9 सालो से विवाद के बाद अलग अलग रह रहे पति पत्नी और 3 बच्चों को कोर्ट ने कराया एक,न्यायाधीश नमिता बौरासी की मौजूदगी में दोनों पति पत्नी ने एक दूसरे को फूलों की मालाए पहनाई वहीं न्यायाधीश ने दोनों पति पत्नी को एक-एक पौधा देकर शमजाइश दी इन पौधों को लगाकर बड़ा करो और इसी तरह अपने रिश्ते को मजबूत करें।
वहीं दोनो पति पत्नी को 9 साल के बाद नेशनल लोक अदालत में एक होने की बड़ी खुशी हुई दोनो ने अब कभी अलग नहीं होने की बात कही बोले कि ऐसा करना बहुत गलत होता हैं हम बहुत परेशान हुए जबसे विवाद हुआ था तब से पूरे 9 साल हो गए आज फिर एक होकर खुशी मिली हैं अब कभी अलग नहीं होंगे और ऐसा करने वाले दुसरो को भी दुधारेंगें समझाएंगे।
वहीं वकील कृष्ण प्रसाद पडियार ने बताया कि आज 9 साल बाद दोनों पक्षकारों को फिर एक कराया हैं। न्यायाधीश सुश्री बौरासी की कोर्ट में आज नेशनल लोक अदालत में न्यायधीश के सामने दोनो ने अपनी अपनी गलती मानी और दोनो ने एक दूसरे को फूलों की मालाए पहना कर एक होने का संकल्प लिया वहीं न्यायाधीश ने दोनों पति पत्नी को एक एक पौधा देकर समझाइश दी।