उज्जैनबिजनेसमध्यप्रदेश

food industries in ujjain : उज्जैन में 66 लाख से अधिक लागत की 15 फूड इंडस्ट्री आयेगी

कलेक्टर ने खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के स्थापना के लिए प्राप्त आवेदनों का किया अनुमोदन

food industries in ujjain

उज्जैन में जल्दी ही अलग-अलग सेगमेेंट की 15 फूड इंडस्ट्री आने की तैयारी में है। इंडस्ट्री ने उद्यानिकी विभाग की योजनांतर्गत आवेदन किया है। जिसे हरी झंडी भी मिल गई है।

उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार १२ जुलाई २३०२४ प्रशासनिक संकुल भवन में उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत Prime Minister Micro Food Upgradation Scheme खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के स्थापना के लिए प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से उनके खाद्य प्रसंस्करण इकाई के अनुभव और उनके द्वारा प्रसंस्करण करने वाले उत्पादों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

मिल्क से लेकर मसाला की कंपनियां ले रही हैं रूचि

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट, चना बेस्ड प्रोडक्ट, प्याज प्रसंस्करण इकाई, गेहूं बेस्ड प्रोडक्ट, मसाला प्रोडक्ट्स आदि के प्रसंस्करण इकाई स्थापना के लिए प्राप्त 25 में से 15 आवेदनों का अनुमोदन किया गया, जिसकी परियोजना लागत लगभग 66.12 लाख हैं।

कलेक्टर ने सेव को चख कर भी देखा

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना Prime Minister Micro Food Upgradation Scheme के लाभार्थी दिलीप रघुवंशी द्वारा महिदपुर के ग्राम गेलारखेड़ी में स्थापित इकाई श्री बालाजी सेव भंडार के सेव, नमकीन के विभिन्न पैकेट्स का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने दिलीप रघुवंशी की इकाई द्वारा बनाए गए सेव को चखकर उसकी गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने श्री रघुवंशी से नमकीन पैकेट्स की पैकेजिंग और बेहतर करने की बात कहीं। बैठक में उपसंचालक उद्यानिकी पी एस कनेस, उपसंचालक कृृषि आरपीएस नायक , महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अतुल वाजपाई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और आवेदक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button