उज्जैन

उज्‍जैन मेें योगेश्‍वर टेकरी के शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा तोड़ी, प्रशासन ने नई स्थापित कराई

समाचार आज । उज्जैन

उज्जैन के योगेश्वरी टेकरी स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित नंदी की प्रतिमा को किसी अज्ञात बदमाश ने क्षति पहुंचाते हुए उसे तोड़ दिया। मंदिर के पुजारी सुबह पहुंचे तो घटना का पता चला। खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया और तुरंत नई प्रतिमा को स्‍थापित करवाया है।

योगेश्वर टेकरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी जी की प्रतिमा तोड़ने की बुधवार सुबह करीब 7 बजे सुचना मिलने के बाद कई लोग वहां जमा हो गए। अज्ञात लोगों ने मंदिर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। खबर लगते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। इस बीच हिंदूवादी संगठन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए थाने के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हमारे पास सुबह प्रतिमा तोड़ने की खबर आई थी। अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, धार्मिक भावनाओं को देखते हुए नंदी जी की नवीन प्रतिमा स्थापित करवा दी है।

Related Articles

Back to top button