मध्यप्रदेशरतलाम

महंगाई व तकलीफों को ढांकने के लिए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ते हैं सत्तासीन

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जावरा में बोले, हमें मिलकर रहना है

समाचार आज। जावरा से बीएल मालवीय

जावरा पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवागत प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम का जावरा बाईपास होटल पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया मीडिया से बातचीत में शेख अलीम ने कहा वर्तमान में जो देश की स्थिति चल रही है चाहे केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो उसका ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि इस देश में रहने वाले हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई को आपस में लड़ाएंगे ताकि लोगों का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था या किसानों की समस्या पर नहीं जा सके। अल्पसंख्यक विभाग ने निर्णय लिया है कि हम प्रदेश के हर जिले में जाएंगे जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और प्रदेश में नफरत फैलाने वालों की पोल खोलेंगे। हम लोग एकसाथ रहते थे एक चौपाल मैं फैसले होते थे। छोटी-मोटी कोई बात अगर हो जाती थी तो उसे बैठकर निपटा लेते थे मोहब्बत से। आजकल हम देख रहे हैं कोई छोटी सी भी बात होती है तो उसको कितना बड़ा बता कर के एक माहौल को खराब करने में लग जाते हैं। यह देश को बांटने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र हो रहा है इससे देश कमजोर हो रहा है प्रदेश कमजोर हो रहा है।


साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हम हर जिले में अल्पसंख्यक लोगों के लिए मदद की टीम बनाएंगे जिसमें हमारे कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ अलग-अलग जिलों के वकील और ऐसे लोग भी शामिल होंगे किसी अल्पसंख्यक गरीब पर किसी तरह का अत्याचार होगा तो उसके केस को भी हमारे वकील निशुल्क लड़ेंगे और उनकी पूरी मदद करेंगे

Related Articles

Back to top button