ujjain crime : उज्जैन में मिली युवक की अधजली लाश,
शिक्षिका के घर तोडफ़ोड़ करने वाली 2 किरायेदार युवती और उनका साथी गिरफ्तार

ujjain crime : उज्जैन के पास नागदा के बनबनी रोड पर मंगलवार (10 जनवरी) को युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला की मृत युवक नागदा के सुभाष नगर में रहने वाला संजय राठौर है।
नागदा पुलिस ने बताया कि सुबह युवक की लाश मिलने की सुचना पर जांच की तो पता चला पालिया रोड नागदा के रहने वाला अपराधिक प्रवृति के संजय राठौर की लाश है। मृतक के पिता कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री के बाहर चाय की दूकान लगाते है। मृतक के भाई ने बताया कि संजय का मोबाइल बीती रात से ही बंद आ रहा था। सुबह पुलिस का फोन आया तो पता चला की भाई की हत्या हो गई है , युवक की किसी ने हत्या करने के बाद जलाने की कोशिश भी की है। जिस जगह पर संजय की हत्या हुई वंहा पर एक बाइक भी मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ़ होगा की हत्या किस तरह से की गई है।
किरायेदार युवतियां और उनका साथी गिरफ्तार
तीन दिन पूर्व कृष्णा पार्क कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका के मकान में किराये से रहने वाली दो किशोरियों ने अपने कथित रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की थी। मामले में नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज किया साथ ही समाचार पत्रों में उक्त लोगों का फोटो के साथ समाचार प्रकाशित हुआ तो उन्होंने अखबार की कटिंग के साथ सोशल मीडिया पर प्रोस्ट भी वायरल की थी। पुलिस ने दोनों किशोरियों के साथ उनके दोस्त को गिरफ्तार किया है। किराये का मकान लेने वाली किशोरी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर हाथ में सिगरेट लेकर अखबार की कटिंग के साथ पोस्ट वायरल की थी जिसमें पुलिस के बारे में कमेंट्स भी लिखा था। एसआई यजुर्वेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दोनों किशोरियां इंदौर व देवास की रहने वाली हैं और उज्जैन के स्कूल में 11 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ती हैं। उनके साथ लक्की उर्फ दीपेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।
15 दिन पहले लिया था किराये पर कमरा
उमा वैश्य पिता राजाराम निवासी कृष्णा पार्क कालोनी ने 15 दिनों पहले लक्की उर्फ दीपेश शर्मा निवासी मक्सी रोड थाना माधव नगर की रिश्तेदार को कमरा किराये पर दिया था। लक्की ने उन्हें बताया था कि उसकी रिश्तेदार किशोरी कॉलेज की छात्रा है। मकान में शिफ्ट होने के बाद कमरे पर युवकों का आना जाना शुरू हुआ। उक्त लोग कमरे में शराब व सिगरेट पीते थे जिस पर आपत्ति लेते हुए उमा वैश्य ने उन्हें कमरा खाली करने को कहा था। तीन दिन पहले सुबह करीब 5.30 बजे उमा वैश्य ने उन्हें दुबारा कमरा खाली करने को कहा तो दोनों किशोरियों के साथ लक्की व उसके दोस्त मयंक ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ कर दी थी जिसकी सूचना नीलगंगा थाने पर दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।