मध्यप्रदेश

चोरी की बाइक पर घूम रहे थे, पुलिस ने पकड़ा तो पोल खुली

उज्जैन में पकड़ाई युवाओं की वाहन चोर गैंग, महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी, 14 टू-व्‍हीलर बरामद

समाचार आज । उज्‍जैन

माधवनगर पुलिस ने कम उम्र के युवाओं की एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो अपने महंंगे शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करते थेे।चोरी के वाहन में गैंग के सदस्‍य शान से घूम रहे थे तभी चैकिंग अभियान के दौरान ये पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके कब्‍जे से 14 टू व्‍हीलर जब्‍त किये हैं। जिनकी कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए है।

गुरुवार सुबह उज्‍जैन में दशहरा मैदान क्षेत्र में माधवनगर पुलिस के जवान मुनेंद्र, शैलेष, पंकज पाटीदार, नीरज पाराशर वाहन चैकिंग में लगे थे, तभी एक बाइक पर इन्‍हें तीन युवक जाते दिखे। रोकने पर पता चला कि इनके पास वाहन के कागज नहीं है। थाने लाकर जब पूछताछ की तो वाहन चोर गिरोह का खुलाशा हो गया।

घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पकड़े गए युवकों से वाहन की जानकारी मांगने पर वे वाहन के कागजात पेश नहीं कर पाए और न ही संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने वाहन चोरी करना कबूल किया हैं।

संभ्रांत परिवार के हैं आरोपी

पकड़े गए चारों आरोपियों के नाम अमन पिता विजय सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी नीलगंगा, अभिषेक पिता हंसराज मालवीय उम्र 21 वर्ष निवासी परशुराम कॉलोनी नानाखेड़ा थाना क्षेत्र, विशाल पिता विजय डोंगरे उम्र 23 वर्ष निवासी न्यू अशोक गार्डन मॉडल स्कूल के पीछे थाना नीलगंगा क्षेत्र है। चौथा आरोपी नाबालिग है और उसकी उम्र 17 वर्ष है। पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी भी आरोपी का पुराना कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नही आया है। ये सभी नशे के आदी हैं और अपना महंगा शौक पूरा करने के इरादे से वाहन चोरी करते थे। इन लोगों का अभी तक किसी शातिर गैंग से कनेक्शशन भी सामने नहीं आया है। पुलिस को शंका है कि यह लोग वाहन चुराकर अपने स्तशर पर ही औने-पौने दाम पर बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं।

चोरी के बाद वाहन स्‍टेंड पर पार्क करते थे गाड़ी

आरोपियों ने शहर में 14 जगह वारदात करना कबूली है। पुलिस ने आरोपियों के घर से 14 दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं जो कि इन्हों ने शहर में अलग- अलग स्थानों से चुराए थे। चोरी के बाद ये लोग सार्वजनिक पार्किंग में वाहन पार्क करते थे। पुलिस ने इनकी सूचना पर जिला अस्‍पताल, चरक अस्‍पताल, पाटीदार अस्‍पताल आदि स्‍थानों की पार्किंग से वाहन जब्‍त किये हैं। सीएसपी मीणा ने बताया कि आरोपियों ने कितनी वारदात को अंजाम दिया है और कहां-कहां बाइक बेची हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

टीआई मनीष लोधा की प्‍लानिंग रंग लाई

इन बदमाशों को पकड़ने में माधवनगर टीआई मनीष लोधा की प्‍लानिंग विशेष रूप से कारगर साबित हुई है। पिछले कई दिनों से हो रही वाहन चोरी की घटना में बढ़ोत्‍तरी के बाद टीआई श्री लोधा के निर्देश पर माधवनगर पुलिस ऐसे स्‍थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चला रही थी, जहां पर अकसर युवा वाहन लेकर मंडराते हैं और वहां उन्‍हें पुलिस की चैकिंग का भय नहीं होता। इसी के तहत पुलिस जवान दशहरा मैदान क्षेत्र में अभियान चला रहे थे और पकड़े गए। बदमाशों की धरपकड़ में उपनिरीक्षक सलमान कुरैशी, रवींद्र कटारे, प्रधान आरक्षक मनोज चावड़ा, आरक्षक सुभाष मावइ, अमर, केशव, धर्मेंद्र, कुलदीप का भी विशेष सहयोग रहा है।

Related Articles

Back to top button