
उज्जैन: रतलाम मंडल ने टिकट चैकिंग स्टाफ की लॉबी में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू कर दी है। रतलाम मंडल पूरे भारतीय रेलवे का पहला ऐसा मंडल बन गया है, जिसने अपने सभी टीटीई लॉबी में एकसाथ इस तकनीक को सफलतापूर्वक शुरू किया है।
इस नई प्रणाली को न केवल उज्जैन बल्कि रतलाम, इंदौर, डॉ. अम्बेडकर नगर, चित्तौडग़ढ़, देवास, नीमच, नागदा और दाहोद की टीटीई लॉबी में भी लागू किया गया है। इस पहल से ड्यूटी पर आने और जाने की प्रक्रिया की पुष्टि, कार्य में पारदर्शिता और मैनुअल प्रक्रियाओं से जुड़े विवादों को पूरी तरह से खत्म किया जा सकेगा।
कार्यकुशलता और टीम वर्क का नतीजा
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इस बदलाव के पीछे मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार की दूरदर्शिता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती हीना वी. केवलरामानी का कुशल मार्गदर्शन और अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा है। इन प्रयासों के कारण यह कार्य उम्मीद से भी कम समय में पूरा हो गया।
इस नई व्यवस्था से ऑन-ड्यूटी/ऑफ-ड्यूटी की सटीक जानकारी मिलेगी, जिससे काम में पारदर्शिता आएगी। यह अनियमितताओं को खत्म कर कार्यस्थल पर अनुशासन और विश्वास का माहौल बनाएगी।
यह कदम भारतीय रेलवे के डिजिटलीकरण और संसाधन दक्षता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अन्य मंडलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।