उज्जैनदेश-दुनिया

45 करोड़ की बोली लगाई थी भाजपा ने मेरी

उज्‍जैन जिले से बड़नगर के कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल

समाचार आज @ उज्‍जैन

कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का एक VIDEO शनिवार को सामने आया है जिसमें विधायक मंच से बोल रहे हैं- मुझे भारतीय जनता पार्टी ने 40 से 45 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। कहा था कि राज्यमंत्री का पद भी देंगे। श्री मोरवाल उज्‍जैन जिले के बड़नगर से कांग्रेस के विधायक हैं।

एमएलए मुरली मोरवाल ने मंच से कहा, बड़नगर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने बड़नगर को बहुत कुछ दिया है। डेढ़ साल पहले हमारी सरकार रही, लेकिन कुछ लालची लोगों ने उसे गिरा दिया। दोस्तो, मैं आपको बताता हूं कि 40 से 45 करोड़ का मुझे भी ऑफर दिया गया था। कहा गया था कि आप को राज्यमंत्री बना देंगे। मैंने कहा कि मुझे नहीं चाहिए। मुझसे कहा गया कि कमरा नोटों से भर दिया जाएगा। मैंने ऑफर को ठुकरा दिया। मैंने उनसे कहा कि दो कमरे भी भरा गए, तब भी मैं नहीं आऊंगा। मुझसे कहा गया कि 5 करोड़ देंगे, बात करने आ जाओ। मेरे जैसा व्यक्ति अगर भाजपा जॉइन करेगा तो यहां के कार्यकर्ताओं पर क्या बीतेगी। यहां की जनता पर क्या बीतेगी। मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

कांग्रेस विधायक के इस VIDEO पर BJP का कहना है कि मोरवाल को इस विधानसभा चुनाव में टिकट कटने का डर है, इसलिए खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। हम आपको बता दें कि साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। तब कांग्रेस ने BJP पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए थे। विधायक मुरली मोरवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार गिरने की वजह समझा रहे थे। बताया जा रहा है कि VIDEO 30 जून का है। बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल से पहले तराना विधानसभा से विधायक महेश परमार भी भाजपा पर करोड़ों रुपए का ऑफर देने का आरोप लगा चुके हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने 5381 वोट से जीत दर्ज की थी। उन्हें 76 हजार 802 वोट मिले थे। उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा को 71421 वोट मिले थे।

Related Articles

Back to top button