उज्जैनदेश-दुनिया

महाकाल के आंगन में सावन उत्सव की पहली शाम सुर और ताल से सजी

देश के नामचीन कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति

सुश्री कुमुद दीवान का शास्त्रीय गायन, श्री शुभ महाराज का एकल तबला वादन एवं सुश्री हीना वासेन की कथक प्रस्तुति से शिवमयी हुआ श्रावण महोत्सव

हरिओम राय

समाचार आज @ उज्‍जैन

उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन महोत्सव के तहत शनिवार शाम को देश के प्रतिष्ठित कलाकारों ने सुरमई प्रस्तुति दी। देर शाम तक चले इस गरिमामय कार्यक्रम मैं लोगों का मन मोह लिया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के गौरवशाली आयोजन 18 वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2023 जिसे शिव सम्भवम् का नाम दिया गया है, उसकी प्रथम संध्या में शनिवार 8 जुलाई को पहली प्रस्तुति सुश्री कुमुद दीवान, नई दिल्ली के शास्त्रीय गायन की हुई । उसके पश्चाुत वाराणसी के श्री शुभ महाराज के एकल तबला वादन के बाद कार्यक्रम का समापन उज्जैन की सुश्री हीना वासेन के कथक नृत्य से हुआ।

श्रावण महोत्सव की प्रथम संध्या की प्रथम प्रस्तुति का प्रारंभ सुश्री कुमुद दीवान ने राग हंसध्वनि में बंदिश जय शिवशंकर अवघड दानी… से किया । उसके बाद विलंबित लय में ठुमरी भोला लगावे बेडा पार……, राज देश में भजन गल भुजंग भस्म अंग शंकर अनुरागी…… की प्रस्तुति के पश्यात प्रस्तुति का समापन लोकप्रिय भोलेनाथ की होली ….. खेले मसाने में होली दिगंबर…. के किया। आपके साथ तबला संगत श्री हितेन्द्र दीक्षित व हारमोनियम पर श्री भरत जोशी ने संगत की ।

महोत्सव की दूसरी प्रस्तुति बनारस घराने के पदमविभूषण पं. किशन महाराज के पौत्र एवं शिष्य श्री शुभ महाराज के एकल तबला वादन की हुई। प्रस्तुति में श्री शुभ महाराज ने बनारस घराने की ठेके के प्रकार, बाँट, छंद- रॉव कई दुर्लभ बंदिशों की प्रस्तुति दी। हारमोनियम संगत श्री दीपक खसरवाल ने की।

प्रथम संध्या की अंतिम प्रस्तुति उज्जैन की सुश्री हीना वासेन के कथक नृत्य की हुई। कथक नृत्यांगना हीना वासेन, प. कृष्णमोहन महाराज जी की शिष्या ने श्रावण महोत्सव में अपनी प्रस्तुति का प्रारंभ महाकाल वंदना भो शंभो की….रचना से किया। तत्पश्चात शुद्ध कथक नृत्य तीनताल में पारंपरिक क्रम में उठान ठाट आमद तोड़े टुकड़े, परन लड़ी तथा गतनिकास की मनोहारी प्रस्तुति दी। अपनी प्रस्तुति के अंत में महाराज बिंदादीन द्वारा रचित ठुमरी सब बन ठन आई श्याम प्यारी री की सुंदर भाव प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। सुश्री वासेन तबला संगत पर अंशुल प्रताप सिंह, गायन एवं पढंत पर कुलदीप दुबे, हारमोनियम पर दीपक खसरावल व सितार अंबरिश गंगराड़े ने संगत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि महंत श्री विनित गिरी महाराज श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडा, श्री विजय कुमार सी.जी. कुलपति महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय व श्रावण महोत्सव के कलाकारों, आयोजक समिति द्वारा किया। दीपप्रज्‍जवलन के पश्‍चात श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम , प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी द्वारा सभी गणमान्‍य अतिथियों का दुपट्टा, प्रसाद व स्मृति चिन्ह़् देकर सम्‍मान किया गया। इसके पश्‍चात अतिथियों द्वारा प्रस्तुति हेतु पधारे सभी कलाकारों एवं सहयोगी कलाकारों का दुपट्टा, प्रसाद व स्मृति चिन्ह़् देकर स्वागत व सम्मान किया गया। मंच संचालन श्री दीपक कोडापे द्वारा किया गया।

कलाकारों का परिचय –

  • डॉ.कुमुद दीवान देश की ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत की कलाकारा हैं और बनारस एवं गया अंग की ठुमरी की प्रख्यात गायिका हैं। आप पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की शिष्या हैं जो बनारस ठुमरी के विख्यात कलाकार हैं। डॉ.कुमुद दीवान केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी सम्मान (ठुमरी गायन) २०२१ से सम्मानित हैं। आप AIR की A ग्रेड कलाकारा होने के साथ ही ICCR की प्रतिष्ठित एवं स्थापित श्रेणी की कलाकारा भी हैं। आप संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की OUTSTANDING CATEGORY (उत्कृष्ट श्रेणी) की गायिका हैं। आपने अंतर्राष्ट्रीय मंचों में अंतर्गत लंदन नेहरू सेंटर, अमेरिका, श्री लंका, लैटिन अमेरिका, कॅरीबीयन के देशों में भी प्रस्तुति दी है।
  • शुभ महाराज बनारस घराने के पद्मविभूषण पं. किशन महाराज के पौत्र एवं शिष्य हैं | आपने कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को सम्मोहित किया है | आपको SNA उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है |
  • हीना वासेन अंतर्राष्ट्रीय कथक गुरु पं. कृष्ण मोहन महाराज की शिष्या हैं । आपने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ कथक केंद्र, दिल्ली से पांच वर्षीय पोस्ट डिप्लोमा प्राप्त किया है | इसके अलावा आपने खैरागढ यूनिवर्सिटी से M.A., यूजीएसी नेट क्वालिफाइड किया है । हीना वासेन दिल्ली दूरदर्शन की ग्रेडेड आर्टिस्ट व भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) की इंपैनल्ड आर्टिस्ट है। हीना राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति दे चुकी है जैसे ऑस्ट्रेलिया, चाइना, साउथ अमेरिका आदि शामिल है |

Related Articles

Back to top button