ठगी की आरोपी अपनों से ही ठगी गई

जेल जाते ही शिरीन का घर-पैसा-जेवरात सबकुछ ले लिया पति ने
अब अफसरों को गुहार लगा रही है-मेरा सब कुछ दिलवा दो पति से
समाचार आज। उज्जैन
करीब तीन महीने पहले ठगी की आरोप में चर्चा में छाई महिला शिरीन जब जेल से लौटी तो खुद ठगी रह गई। वो खुद भी ठगी का शिकार हुई और वो भी अपनों के ही हाथों। ठगी के आरोप में पिछले साल सितंबर 2021 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस दौरान शिरीन का सबकुछ उसके पति ने हथिया लिया। अब वो अफसरों से गुहार लगा रही है कि मेरा सबकुछ मेरे पति से दिलवा दो।
शिरीन खान वही महिला है जिन पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठने के आारोप लगे। खुद को ह्यूमन राइट्स संस्था का राष्ट्रीय महासचिव बताकर घरेलु हिंसा की शिकार महिलाओं को उकसा कर लोगों को ब्लैक मेल करने के आरोप भी शिरिन पर लगे हैं। इन आरोपों के बाद पुलिस ने शिरीन को सितंबर २०२१ में जेल भेजा था। हालांकि शिरीन का कहा है कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं और उन्हें साजिश कर फंसाया गया था।
अपनों से ही ठगी गई
हाल ही में शिरीन जमानत पर जेल से बाहर आई है। जमानत शिरीन केमाता-पिता ने कराई और वे उसे अपने साथ इंदौर ले गये। शिरीन ने उज्जैन में आईजी, एसपी और कलेक्टर को एक शिकायत की है। शिरीन उर्फ शबाना हुसैनी निवासी नागझिरी ने शिकायत में कहाकि नागझिरी थाने की पुलिस जब उसे गिरफ्तार करके ले जा रही थी तब पति अब्दुल अनाम शेख को घर की चाबी, डेढ़ लाख रुपये से भरा पर्स आदि सौंपा था। इसके अलावा घर में जो सोना और पैसे थे वह भी उसके सुपुर्द किये थे। लेकिन अनाम न जेल में मिलने आया न जमानत कराई। माता पिता ने जमानत कराई। तबीयत खराब होने की वजह से माता पिता इंदौर ले गए। अब जब अनाम से संपर्क किया तो उसने पैसा, सोना सबकुछ वापस देने से स्पष्ट मना कर दिया। शिरीन ने बताया कि जेल जाने के बाद अनाम ने उसकी बहन और बेटी से पैसों की मांग भी की तथा माता-पिता को भी धमकाया। अब अनाम मेरे मायके की संपत्ति, उज्जैन के मकान और प्लाट बेच रहा है।
झूठ बोलकर फंसाया और निकाह किया
शिरीन का कहना है कि अनाम से काम के सिलसिले में पहचान 2018 में हुई, इसके बाद अनाम ने दोस्ती का प्रस्ताव रखा, शिरीन द्वारा मना करने पर खुद की जान लेने की धमकी देकर दोस्ती की और बताया कि मेरी पत्नी मुझे छोडक़र जा चुकी है। दोस्ती होने के बाद अनाम ने एक फ्लेट का पेमेंट मोहब्बत का वास्ता देकर ले लिया, काफी समय बाद भी जब पैसे नहीं दिये तो पैसे लेने शिरीन अनाम के घर गई तो वहां पता चला की अनाम की बीबी है और उसके चार बच्चे भी हैं। धोखे का पता चलते ही शिरीन उज्जैन छोडक़र इंदौर रहने चली गई। वहां भी अनाम उसके पीछे पहुंच गया। 29 जनवरी 2021 को मारने की धमकी दी, इसकी शिकायत करने जब अनाम के माता-पिता के पास गई तो अनाम और उसके चार भाईयों ने मारपीट की और मेरा पैसा नहीं देने की बात कही। मामले की शिकायत एसपी शुक्ला से की। उन्होंने महिला थाना की टाउन इंस्पेक्टर से बात कर केस दर्ज करने को कहा। सभी की समझाईश के बाद 29 जनवरी को ही काजी साहब के जरिये निकाह हुआ। लेकिन शादी के बाद से ही अनाम शिरीन की कमाई खाने लगा और अपने परिवार के साथ रखने से भी मना किया। अनाम केवल दो घंटे के लिए घर आता था और हर बार छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता था।