उज्जैनमध्यप्रदेश

भैरवगढ़ जेल में एक बार फिर मिला नशे का सामान

प्रहरी ही कर रहे हैं सप्‍लाई, पहले भी दो बार पकड़े जा चुके हैं प्रहरी

समाचार आज @ उज्‍जैन

उज्‍जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल से एक बार फिर नशे सामान पकड़ाया है और हमेशा की तरह इस बार भी नशे का कारोबार करने वाले जेल के प्रहरी ही निकले हैं। भैरवगढ़ जेल में चैकिंग के दौरान तंबाकू के पैकेट मिले हैं। जेल अधीक्षक ने मामले में 2 प्रहरियों को सस्पेंड किया है। पूर्व में भी प्रहरियों के पास तंबाकू और मादक पदार्थ मिलना सामने आ चुका है, जो बंदियों तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।

3 जुलाई गुरुवार सुबह जेल अधीक्षक मनोज साहू ने जेल में चैकिंग अभियान चलाया। उन्हे 2 बैरक में बंदियों के पास से तंबाकू के पैकेट मिले। जेल में तंबाकू के पैकेट पहुंचने का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें सामने आया कि रात में जेल प्रहरी परमवीरसिंह और गोविंद परमार की ड्युटी थी। दोनों ने रात में बाहर से तंबाकू के पैकेट किसी व्यक्ति से जेल के अंदर फिकवाए थे। जिसके बाद दोनों ने बैरक तक पहुंचाए है। चैकिंग में करीब 100 पुडिय़ा तंबाकू की मिली है। इसके बाद जेल अधीक्षक श्री साहू ने दोनों प्रहरियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं प्रहरी

कुछ दिन पहले भी एक प्रहरी को मोजे और टोपी में छुपाकर तंबाकू के पैकेट जेल में ले जाते पकड़ा गया था, उसके साथ 2 की भूमिका भी संदिग्ध होना सामने आई थी। इससे पहले भी जेल में प्रहरी मादक पदार्थ, तंबाकू और मोबाइल में बंदियों तक पहुंचते सामने आ चुके है। जिनके खिलाफ कार्रवाई के साथ विभागीय जांच अब भी चल रही है।

Related Articles

Back to top button