उज्जैनमध्यप्रदेश

भस्‍मारती में जा रहे दर्शनार्थियों पर हमला

चाकू मारने का प्रयास, एकजुट दर्शनार्थियों ने खदेड़ दिया हमलावरों को

समाचार आज @ उज्‍जैन

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के आसपास बढ़ते असामाजिक तत्‍व अब दर्शन‍ाार्थियों के लिए मुसीबत खड़ी करने लगे हैं। बीती रात भी ऐसी ही घटना हुई जब भस्‍मारती में जा रहे दर्शनार्थियों पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमले का प्रयास किया। वह तो शुक्र मनाइये की दर्शनार्थी एकजुट हो गये और हमलावरों को वहां से खदेड़ दिया। यह घटना देर रात भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों की सुरक्षा पर जरूर सवाल जरूर खड़े कर रही है।

घटना 11 जुलाई की देर रात की है। श्री महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होने आए राजस्थान के श्रद्धालुओं के साथ बदमाशों ने मारपीट कर चाकू मारने की कोशिश की। गनीमत ये रही की मंदिर जा रहे श्रद्धालु बदमाशों पर भारी पड़ गए और सभी को खदेड़ दिया। घटना का वीडियो सामने आया है। मामला महाकाल थाना महाकाल क्षेत्र के पटनी बाजार है। वीडियो में राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। रात 2.30 बजे करीब परिजनों के साथ पटनी बाजार होते हुए पैदल श्री महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान दो व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी से आए और उनसे झगड़ा करने लगे। इन लोगों द्वारा विरोध करने पर व उस वक्‍त तो चले गए और फिर थोड़ी देर बाद ही दोनों अन्य लड़कों को साथ लेकर फिर लौट कर आए और धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और हमले का प्रयास करने लगा। दोनों श्रद्धालुओं ने हिम्मत दिखाते हुए उसको पकड़ लिया और उसका चाकू छीन लिया। कुछ अन्‍य दर्शनार्थी भी इनकी मदद के लिए पहुंच गये। इसके बाद चारों बदमाश धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इस पूरे विवाद का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। पूरे मामले की जानकारी महाकाल पुलिस तक भी पहुंच चुकी है और अब देर रात को भस्‍मारती में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए इंतजाम और पुख्‍ता किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button