उज्जैनमध्यप्रदेश

महाकाल लोक से वाहन गायब, पेट्रोल भी हो रहा चोरी

महाकाल मंदिर कर्मचारियों के सामने वाहन रखने की समस्‍या

समाचार आज @ उज्‍जैन

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के पास महाकाल लोक कंट्रोल रूम के पास से एक बाइक गायब होने की घटना सामने आई है। यह बाइक मंदिर से जुड़े कर्मचारी की बताई जाती है। इस घटना के साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्‍यवस्‍था संबंधी सवाल खड़ा हो गया है।

महाकाल लोक का कंट्रोल रूम बेगम बाग से भारत माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित है। यहां पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं। ऐसे सुरक्षित माहौल में बाइक गायब हो जाने की घटना चकित करने वाली है। जिस व्‍यक्ति की बाइक गायब हुई है मंदिर से जुड़े कई कर्मचारियों का कहना है कि यहां से उनके वाहनों का पेट्रोल भी गायब हो रहा है। सुरक्षाकर्मियों को जब वे इस बारे में बताते हैं तो उन्‍हें उलट जबाव मिलता है कि यहां वाहन पार्क मत कीजिए। हमारी कोई जबावदारी नहीं। हालांकि यह बात काफी हद तक सही भी कि वाहन की सुरक्षा उनकी जिम्‍मेदारी नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी समस्‍या तो कर्मचारियों की है कि वे वाहन कहां खड़ा करें।

मंदिर समिति कार्यालय के बाहर सिर्फ चुनींदा लोगों के ही वाहन पार्क होते हैं।

कर्मचारी कहां खड़ा करें दोपहिया वाहन

महाकाल मंदिर से जुड़े कर्मचारियों की इस वक्‍त सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि वे अपना वाहन कहां खड़ा करें। मंदिर कार्यालय के बाहर जब से सीसी ब्‍लाक लगे हैं तब से वहां वाहनोें को प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंदिर के चारोें ओर खुदाई चल रही है और वाहन ले जाने पर पाबंदी है। एक भारत माता मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग ही है जहां से वे कम समय में मंदिर समिति कार्यालय या फिर महाकाल मंदिर में अपने कर्त्‍तव्‍यस्‍थल पर पहुंच सकते हैं। यहां पर वाहन स्‍टैंड पर वाहन खड़ा किया जाये तो स्‍टैंड संचालक चार घंटे के 10 रुपए किराया लेता है। भारत माता पार्किंग में वाहन सिर्फ वि‍श्रामालय के यात्री और भारत माता मंदिर से जुड़े लोगों के खड़े किये जाते हैं। अन्‍य लोगों को भगा दिया जाता है। ऐसे में कर्मचारियों को महाकाल लोक कंट्रोल रूम के बाहर वाहन खड़े करना सुरक्षित और आसान लगता है। लेकिन अब यहां भी वाहन सुरक्षित नहीं रहे हैं।

खाकी और खास वाहन लेकर कहीं भी घूम सकते हैं। इन्‍हें कोई रोकने वाला नहीं।

Related Articles

Back to top button