मध्यप्रदेश

मुनीम के आंखों के सामने चंद सेकंड में रुपए से भरा बैग ले भागे बदमाश

रतलाम। समाचार आज

रूनिजा में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की घटना हो गई। जिसमे मटर फली खरीदी केन्द्र पर मुनीम की आखों के सामने से से 3 लाख 50 हजार रू से भरा बेग उठाकर एक बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकला।

रूनिजा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को जेएस पटेल फर्म द्वारा मटर खरीदी केंद्र पर मटर खरीदी का शुभारंभ किया जा रहा था। उसके पूर्व कंपनी के मुनीम बदनावर निवासी शिवांग राठौड़ अपने स्थान पर बैठकर रुपयों से भरा बैग एवं रजिस्टर आदि लेकर लाइन खिंचने का काम कर रहा था। उसी फर्म के एक और साथी नीलेश पाटीदार बैग में रखे 4 लाख रुपये में से 50 हजार रुपये खुल्ले लेने के लिए चला गया। इतने में एक बदमाश शिवांग के घुटनों के पास रखे बैग को लेकर भागा व अपने अन्य साथी जो पहला से ही कुछ दूरी पर बिना नम्बर की न्यू ब्रांड डिस्कवर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, उस पर जाकर बैठा व रफूचक्कर हो गया।

पीछा करने पर भी हाथ नहीं आए बदमाश

फर्म के जाकिर पटेल व उनके साथियों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे इनकी नजरों से ओझल हो गये। भाटपचलाना पुलिस हुलिये के आधार पर बदमाशों को तलाश कर रही है। पटेल ने बताया कि रोज तीन चार ट्रक माल मटर फली खरीद रहे थे। लेकिन रविवार से माल कम हो जाने से सोमवार को सिर्फ 4 लाख रुपये ही लाए थे और उक्त घटना घटित हो गई। वारदात के बाद फर्म द्वारा मटर फली की खरीदी नहीं की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button