पैर पकड़कर स्ट्रीट डॉग को उठाया और घुमाकर फेंक दिया

वीडियो वायरल होने इंदौर की पशु प्रेमी संस्था की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
समाचार आज @ उज्जैन
उज्जैन जिले में पशु क्रूरता के एक मामले का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने पशु प्रेमियों की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र के गांव मुजाखेड़ी में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक स्ट्रीट डॉग को उठाकर घुमाता हुआ सड़क पर फेंक देता है। वीडियो वायरल होने पर पशु प्रेमियों ने मामला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। स्ट्रीट डॉग के साथ हैवानियत करता युवक उज्जैन के पास नरवर थाना अंतर्गत ग्राम मुजाखेड़ी का संदीप कुमावत है। युवक के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ही पशु क्रूरता का यह वीडियो पोस्ट हुआ था। वीडियो में संदीप घर के पास बैठे स्ट्रीट डॉग के पास जाकर धीरे से उसको पकड़ता है और जोर से घुमाते हुए बेजुबान को क्रूरता पूर्वक फेंक देता है।
वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर के NJO ने संज्ञान लिया और युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कराया दिया। PEOPLE FOR ANIMALS, INDORE ने थाना नरवर में संदीप कुमावत नामक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए मामले में धारा 429 भादवि एवं पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।