मध्यप्रदेश

mp cm mohan yadav in ujjain : सीएम डॉ. मोहन यादव का उज्जैन में स्वागत का ऐतिहासिक क्षण, पुष्पहार लेकर पवनपुत्र उतर आये धरती पर

mp cm mohan yadav in ujjain : फूलों से पट गया उज्जैन, देर रात तक चला रोड शो, करीब 2 हजार स्वागत मंच लगे

mp cm mohan yadav in ujjain : उज्जैन में मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भव्य स्वागत रैली 16 दिसंबर की रात को नगर में धूमधाम से निकाली गई। इस रैली में वैसे तो सब कुछ अन्य स्वागत समारोह की तरह ही था, लेकिन टावर चौक पर हुए एक स्वागत सम्मान के दौरान रैली में शामिल हजारों लोग उस समय दंग रह गए जब आसमान से नीचे उतरे हनुमान जी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को माला पहनाई और उनका स्वागत सम्मान कर दिया।

टावर चौक पर नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। यहां क्रेन के माध्यम से हनुमान जी की वेशभूषा में किरदार निभा रहे कलाकार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास पहुंच गया। ये दृश्य देखकर सभी उत्साहित हुए। हवा में उड़ते हुए हनुमान जी सीधे मुख्यमंत्री के रैली रथ में उतरे। वहां पहले हनुमान जी ने जबरदस्त हुंकार भरी और जय श्री राम के नारे लगाए, जिसे देख सभी आनंदित हो उठे। हनुमान जी ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर माला भेंट की साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी हनुमान जी को सम्मान स्वरूप फूलों की माला पहनाई। उन्हें न सिर्फ हार पहनाया बल्कि उन्हें बधाई भी दी। इस दौरान हनुमान जी ने जय श्री राम के नारे भी लगे स्वागत रैली के दौरान इस प्रकार का दृश्य लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में रोड शो किया। उनके स्वागत के लिए पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पट गया है। दशहरा मैदान से छत्री चौक तक सात किलोमीटर के एरिया में करीब दो हजार से ज्यादा स्वागत मंच बनाए गए थे। रोड शो गोपाल मंदिर पर खत्म हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रथ पर सवार रहे। रोड शो के रूट में लोगों ने जगह-जगह उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

 

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल ने भी बनाये स्वागत मंच

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल व उनके साथियों ने सीएम मोहन यादव के स्वागत में एटलस चौराहा क्षेत्र में स्वागत मंच बनाया गया। सीएम की स्वागत रैली आने के पहले यहां जमकर आतिशबाजी भी की गई। रैली के आने पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष पटेल व साथियों ने उनका फुलमालाओं से स्वागत किया। फ्रीगंज के क्षेत्र में सिंधी कॉलोनी में सीएम मोहन यादव का 101 फीट लंबी कमल के फूलों की माला से स्वागत किया गया। क्रेन से मदद से माला को लाया गया और सीएम डॉ. यादव को माला पहनाई गई।

17 साल की आयु में छात्रसंघ से राजनीति में प्रवेश, अब सीएम की जिम्मेदारी

1965 में जन्में डॉ. मोहन यादव ने 1965 में माधव विज्ञान महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर में सह सचिव का चुनाव जीतकर राजनीतिक जीवन की। वर्ष 84 में इसी कॉलेज से अध्यक्ष का चुनाव जीते। इसके बाद 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री, 1986 में विभाग प्रमुख, सन् 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन् 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री बने। सन् 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यवाह, सह भाग नगर कार्यवाह एवं 1996 में खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह बने। सन् 1997 में भा.ज.यु.मो. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य. सन् 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत किये गये। सन् 1999 में भा.ज.यु.मो. के उज्जैन संभाग प्रभारी, सन् 2000-2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य बनाये गये। सन् 2000-2003 में भा.ज.पा. के नगर जिला महामंत्री एवं सन् 2004 में भा.ज.पा. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बने। सन् 2004 में सिंहस्थ मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्य, सन् 2004-2010 में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा), सन् 2008 से भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिलाध्यक्ष, सन् 2011-2013 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, भोपाल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा). भा.ज.पा. की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बने। सन् 2013-2016 में भा.ज.पा. के अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक, साथ ही 2013 में ही चौदहवीं विधान सभा के सदस्य के रुप में विधायक निर्वाचित हुए। ​सन् 2018 में दूसरी बार विधायक बने। 2 जुलाई, 2020 को उच्च शिक्षा मंत्री का पद संभाला।

Related Articles

Back to top button