मध्यप्रदेश

सरकारी दीवारों को सुंदर बनाने की अनूठी पहल

जावरा नगर पालिका की पहल हर दीवार पर दिखा रही है रंग

जावरा से बीएल मालवीय

जावरा नगर पालिका ने सरकारी दीवारों को सुंदर बनाने के लिए अनूठा कदम उठाया है। नगर पालिका के इस कदम से शहर की सरकारी दीवारों की खूबसूरती बढ़ गई है।

नगर पालिका द्वारा सरकारी दीवारों पर पेंटिंग बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें शहर के कई लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने बनाई एक से बढक़रएक पेंटिंग बनाई। इस मौके पर जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति भी पहुंचे और पेंटिंग बनाने वाले बालक-बालिकाओं से बात कर उनकी हौंसला अफजाई की। जावरा नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया व नगरपालिका के कई अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए नगर पालिका ने अलग-अलग पेंटिंग ब्रश और सभी तरह के कलर नि:शुल्क उपलब्ध कराए थे।

जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया कि कोरोना काल के बाद लगातार दो साल के बाद ऐसा कोई आयोजन जनता के लिए किया गया है जिसमें बच्चे व शहर के कई लोग शामिल हुए हैं सभी में काफी उत्साह देखने को मिला सभी लोग काफी खुश हैं हमने खुद भी सभी की पेंटिंग बनते हुए देखी हैं सभी अलग-अलग और अच्छी-अच्छी पेंटिंग बनाते दिखाई दिया हैं सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि काफी अच्छा आयोजन रहा। हमने जीतने वाले विजेताओं को कैश इनाम भी रखा है। सभी को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। ताकि आने वाले समय में इन लोगों का उत्साह और बड़े और यह शहर का नाम रोशन करें

तरह – तरह के अनुभव दीवार पर उकेरे

  • प्रतिभागी बालक ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की जो जरूरत पड़ी थी उसे किस तरह पूरा करना है। अपनी पेंटिंग के जरिए हमने बताया हैं पौधे लगाकर ऑक्सीजन की कमी दूर की जा सकती हैं।
  • बालिकाओं के एक ग्रुप ने अपनी पेंटिंग में बताया कि भारत किसी देश से कम नहीं युद्ध के माहौल में भारत भी शक्तिशाली है। लड़ाकू विमान भारत से उड़ते बताएं अपनी पेंटिंग में।

Related Articles

Back to top button