उज्जैन

एक सप्ताह में एक और घूसखोर धरदबोचा EOW ने

ऋण पुस्तिका के बदले एक साल से परेशान कर रहा था महिदपुर का पटवारी

उज्जैन। समाचार आज

आर्थिक अपराध अंवेषण यानी EOW की टीम सोमवार को फिर एक रिश्वतखोर को रंगेहाथ पकड़ा है। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी कार्रवाई महिदपुर में पटवारी पर की गई है। 10 जनवरी को एक किसान से चार हजार रुपए लेते हुए पकड़ा है। पटवारी पिछले एक साल से ऋण पुस्तिका नहीं बना रहा था।

महिदपुर के स्नेह नगर निवासी पटवारी महेंद्र पिता रघूनाथ दरगोड़े (42) ने नामांतरण कर ऋण पुस्तिका बनाने के लिए बनीग्राम के किसान जयराम पिता नाथूलाल राठौर (36) से पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। राठौर ने एक हजार रुपए देने के दौरान घूस मांगने की रिकाडिंग कर EOW एसपी दिलीप सोनी से शिकायत की। उनके आदेश पर डीएसपी अजय कैथवास ने पटवारी को ट्रेप करने क प्लानिंग की। योजनानुसार 10 जनवरी दोपहर 2.30 बजे राठौर ने पटवारी दरगोड़े के निजी ऑफिस पहुंचकर बकाया चार हजार रुपए दिए। दरगोड़े द्वारा रुपए लेकर जेब में रखते ही टीम ने ऑफिस में उसे दबोच लिया। इस दौरान EOW निरीक्षक पीके व्यास, अजय संकत भी मौजूद थे। रुपए देने का इशार मिलते ही EOW एसआई अशोक राव व प्रधान आरक्षक विशाल बादल ने दरगोड़े को रंगेहाथों धरदबोचा।

पहली पोस्टिंग है पटवारी की

पटवारी दरगोड़े इंदौर का निवासी है। उसके पिता रघुनाथ दरगोड़े राजस्व विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हैं। दरगोड़े वर्ष 2018 में भर्ती हुआ और 2019 में महिदपुर में पहली पोस्ंिटग के बाद से कार्यरत है। EOW ने 5 जनवरी को तराना में जनपद सीईओ कोमल प्रसाद राज को सरपंच रामचंद्र धाकड़ से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था। राज ने धाकड़ से स्वीकृत मद की राशि जारी करने के लिए एक लाख रुपए मांगे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button