अपराधियों के अतिक्रमण तोडऩे की अफसरों ने की तारीफ

जावरा से भेरूलाल मालवीय कि रिपोर्ट
जावरा पुलिस ने अपहरण के 3 आरोपियों को सोमवार को पकड़ा और उन का जुलूस निकाला था। जिसके बाद एसडीएम हिमांशु प्रजापति और जावरा पुलिस ने आरोपियों के घर पहुंच कर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवा कर उनके मकानों को तोड़ा। जिसके बाद मंगलवार को रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी अपहरण के आरोपी के तोड़े गए मकानों को देखने पहुंचे ।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक का अपहरण किया था जिस पर जावरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और स्थानीय प्रशासन ने उनके मकानों को तोडऩे की कार्रवाई भी की आगे भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इसी तरह की कार्यवाही चलती रहेंगी। एसपी ने बताया कि इस तरह के लेनदेन के मामलों में इस तरह का अपराध करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है वहां इस कार्रवाई से आगे भी इस तरह के लोगों को पता चलेगा कि पुलिस सख्त है।
कलेक्टर ने बताया कि इस तरह के अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह के अपराध करने वालों को प्रशासन इसी तरह सबक सिखाएगा।