
अब उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल भस्माारती की अनुमति और नंदी हॉल से भगवान की भस्मारती के दर्शन कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार मुंबई के दर्शनार्थियों को ठगा गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें इससे पहले भी महाकाल मंदिर में वसूली के रैकेट मामले में 14 लोगों पर एफआईआर हो चुकी हैं।
पीडि़त मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके के निवासी हैं। मुंबई के चर्चगेट इलाके में रहने वाले मिलिंद विपुल दोषी 9 मार्च 2025 को अपने दोस्त के साथ उज्जैन दर्शन करने आए थे। वे भस्म आरती में शामिल होना चाहते थे, तभी उनकी मुलाकात जीतू बैरागी और चंदन बैरागी से हुई।
महाकाल मंदिर में न दिवाली पर वेतन मिला न होली पर
9 हजार रुपए मांगे, साढ़े चार हजार ले लिये और गायब हो गये
आरोपियों ने उन्हें आरती में प्रवेश और नंदी हॉल में बैठाने के बदले 9 हजार रुपए की मांग की। मिलिंद दोषी ने भरोसा कर पेटीएम के जरिए 4500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब उन्होंने आरती में प्रवेश के लिए संपर्क किया, तो आरोपियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले। कई बार कॉल करने के बावजूद जब संपर्क नहीं हो सका, तो मिलिंद ने महाकाल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।