महाकाल दर्शन को आया छत्तीसगढ़ का युवक होटल की छत से गिरा, मौत

हादसे से गली-गली में खुली होटलों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी खड़े हुए सवाल
समाचार आज @ उज्जैन
छत्तीसगढ़ से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन आए एक युवक की शनिवार 9 जुलाई की देर रात होटल की छत से गिरने पर मौत हो गई। छत्तीसगढ़ का युवक अपने दोस्तों और परिजन के साथ यहां आया था। शनिवार रात सभी ने खाना खाया और छत पर टहलने चले गए। तभी यह घटना हुई। पुलिस हादसे और सुसाइड, दोनों एंगल से जांच कर रही है।
इस घटना में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ निवासी पुरुषोत्तम उम्र 25 वर्ष पिता तुलसी की छत से गिरने से मौत हुई है। पुरुषोत्तम, उसके दोस्त और परिजनों के साथ शनिवार सुबह उज्जैन आया था। कुल 15 लोग उज्जैन में महाकाल मंदिर के पीछे कहार वाड़ी स्थित शगुन यात्री गृह में दूसरी मंजिल पर रूम नंबर 12, 13 और 30 में रुके हुए थे। पुरुषोत्तम के साथ आयेरूपेश पाल, अजय साहू, दिलीप पाल, देवेंद्र साहू व अन्य ने बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए थे। भोजन करके सभी दोस्त होटल की छत पर घूम रहे थे। अचानक पुरुषोत्तम नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। इन लोगों ने बताया कि वे सभी 3 दिन का प्लान बनाकर आए थे। उज्जैन के अलग – अलग तीर्थ स्थल घूमने का प्लान था। 31 जुलाई को लौटना था।

होटलों में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल
इस घटना ने उज्जैन की गली-गली में खुले होटल, रेस्ट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न खड़े कर दिये हैं। महाकाल लोक बनने के बाद से उज्जैन आने वाले सैलानियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसका फायदा उठाकर उज्जैन में जगह-जगह खासकर महाकालेश्वर मंदिर के आसपास लगभग हर गली में होटल-रेस्ट हाउस खुल गए हैं। यहां पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और एंट्री (यात्री का रिकार्ड) की कोई व्यवस्था नहीं है। सिर्फ रुपए लो और दर्शनार्थियों को ठहराओ। ऐसे होटल-रेस्ट हाउस पर प्रशासन का भी कोई कंट्रोल नहीं है। छत पर टहलते वक्त युवक का नीचे गिर जाना कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था में खामियां उजागर करता है।