Thief at Mahakal Lok : महाकाल लोक में चोर भी, सावधान रहे दर्शनार्थी
Thief at Mahakal Lok : अति सुरक्षित पार्किंग में खड़ी कार के फोड़े कांच, 3 मोबाइल और 5 हजार ले गये, कैमरे भी बौने साबित

Thief at Mahakal Lok : उज्जैन के महाकाल लोक में चोर-उच्चके भी सक्रिय हो गये हैं। महाकाल लोक की अति सुरक्षित हाईटेक पार्किंग में खड़ी कार के शीशे तोडक़र चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। 3 नवंबर की रात भी ऐसी ही घटना हुई जिसमें बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी कार के कांच फोडक़र बेग चुरा लिया। बेग में नगदी और तीन स्मार्ट मोबाइल फोन रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया और कैमरे के फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पुणे का परिवार वारदात का शिकार
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात महाराष्ट्र पुणे से महेश पिता नंदलाल झंवर परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने और महाकाल लोक घूमने आये थे। उन्होने अपनी अर्टिका कार महाकाल लोक पार्किंग में खड़ी की थी। दर्शन और दिनभर घूमने के बाद रात 9 बजे पार्किंग में पहुंचे तो कार का पिछला कांच फूटा हुआ था। अंदर रखा बेग चोरी हो चुका था। जिसमें पांच हजार रूपये नगद और तीन स्मार्ट मोबाइल फोन परिवार के रखे थे। पार्किंग में खड़ी कार का कांच फूटने और बेग चोरी होने की शिकायत उन्होने महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज कराई।
अत्याधुनिक कैमरेकी नजर से भी बच निकले बदमाश
पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पार्किंग के आसपास लगे कैमरे खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। पार्किंग में जहां कार खड़ी की गई थी, वह ठीक से कैमरे की रेंज में नहीं आ पा रही थी। पुलिस ने आसपास के कैमरे खंगालने की बात कहीं है। वहीं तीनों मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास शुरू किया है। फिलहाल परिवार अपने साथ हुई वारदात के बाद पुणे लौट गया है। टीआई अजय वर्मा का कहना था कि वारदात करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मोबाइल लोकेशन से उनका सुराग मिल सकता है।
बाहरी श्रद्धालुओं के वाहन पर नजर
महाकाल मंदिर के साथ महाकाल लोक के आसपास बदमाश पिछले डेढ़ साल से काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है। जिनके निशाने पर बाहरी श्रद्धालु रहते है। बदमाशों द्वारा भीड़ में पर्स-मोबाइल चोरी कर लिये जाते है। वही पार्किंग में खड़े वाहनों के कांच फोडक़र वारदातों को अंजाम दिया जाता है। श्रावण-भादौ मास में भी बाहर से आये श्रद्धालुओं के साथ कई वारदातें हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है। कुछ मोबाइल चोरी करने वालों को जरूर पकड़ा गया है, लेकिन बड़ी वारदात करने वाले अब तक गिरफ्त में नहीं आ सके है। मंदिर के आसपास पुलिस सुरक्षा को लेकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं में नाराजगी भी देखी गई है।