उज्जैन

कुत्‍ता भगाने गया-मौत ने पकड़ लिया

फिसलकर बिना मुंडेर के कुए में गिरे युवक की दर्दनाक मौत

समाचार आज। उज्‍जैन

उज्‍जैन के एक युवक के साथ मामूली लापरवाही जानलेवा साबित हो गई। युवक आवारा कुत्‍तों को भगाने के लिए उ नके पीछे भागा और खुद दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना गुरुवार दोपहर की है।

उज्‍जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र के भाटगली में रहने वाले गौतम पिता भरत डोडिया उम्र 23 साल के साथ यह हादसा हुआ है। गौतम का उज्‍जैन में ही शिप्रा के उस पार रणजीत हनुमान मंदिर के पास खेत है। खेत पर भी उनका मकान है और परिजन वहां पर भी रहते हैं। यहां पर ही पालतू मवेशियों के लिए इन्‍होंने बाड़ा बना रखा है। रोजाना पशुओं की देखभाल और खेती-किसानी काम के लिए गौतम व उसके परिजन खेत पर जाते हैं। गुरुवार दोपहर को गौतम ने देखा कि खेत पर बाड़े में बंधे पालतू मवेशियों पर कुछ आवारा कुत्ते हमला कर रहे हैं। यह देख गौतम कुत्तों को भगाने के लिए उनके पीछे दौड़ा। यहां पर भागते वक्‍त गौतम को मामूली लापरवाही जानलेवा साबित हो गई। दौड़ते वक्‍त वह भूल गया कि जहां वह भाग रहा है उसके पास ही उनका बिना मुंडेर का कुआ भी है।

गीली मिट्टी में फिसला और कुए में जा गिरा

भागते वक्‍त  बारिश से गीली जमीन और घास में उसका पैर फिसल गया और वह रपटते हुए खेत पर ही बने कुएं में सिर के बल जा गिरा। इस कारण वह बेहोश हो गया और बेहोशी की अवस्‍था में ही पानी में डूब गया। दूसरी ओर खेत पर मौजूद अन्‍य परिजनों को कुए में किसी के गिरने की आवाज आई। वे लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अन्‍य परिजनों को भी दी। मौके पर निगम कर्मचारियों को भी बुलाया गया और कुछ देर बाद गौतम को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और सिर में लगी चोंट के कारण उसका खून भी बह रहा था। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्‍जे में लेकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया।

कचरा की तलाश में आते हैं कुत्‍ते, भूखे रहने पर बन जाते हैं हमलावर

बताया जा रहा है कि घटना स्‍थल के कुछ दूरी पर ही ग्राम सदावल में नगर निगम का कचरा ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है। वहां से निकलने वाली गंदगी, मांस, हड्डयिां आदि के लालच में  उसके आसपास काफी संख्‍या में कुत्‍ते घूमते रहते हैं। भोजन नहीं मिलने पर यह कुत्‍ते आसपास के खेतों में हमला कर देते हैं और अकसर जानवरों को भी घायल कर देते हैं। कुत्‍तों का झुंड आने-जाने वाले लोगों और मवेशियों पर आये दिन हमला करते रहते हैं। इनके हमले से बचने के प्रयास के दौरान आए दिन यहां हादसे भी होते रहते हैं। गुरुवार को कुत्तों ने गौरव के खेत पर बंधे मवेशियों के बच्चों पर हमला किया था। उनसे बचाने के प्रयास में ही यह हादसा हो गया। इस कारण परिजनों में काफी आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button