mahakal sawari in kartik : भगवान महाकाल फिर आ रहे हैं नगर भ्रमण पर
mahakal sawari in kartik: कार्तिक-अगहन माह में हरिहर मिलन सहित पांच सवारी निकलेगी भगवान महाकाल की

mahakal sawari in kartik :उज्जैन शहर का नगर भ्रमण करने भगवान श्री महाकालेश्वर एक बार फिर आ रहे हैं। तैयार रहिए स्वागत के लिए। श्रावण-भादौ मास के बाद अब कार्तिक-अगहन मास में भी भगवान महाकाल की सवारी निकलेगी। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा को दर्शन देने आएंगे। इस बार कार्तिक-अगहन माह में कुल पांच सवारी निकलेगी। एक सवारी आधी रात को हरिहर मिलन की होगी। बाबा महाकाल की पहली सवारी 20 नवंबर को शाम चार बजे मंदिर से प्रारंभ होगी।
शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से शुरू होता है सिलसिला
श्री महाकालेश्वर मंदिर की परंपरा के अनुसार श्रावण-भादो महिने के बाद कार्तिक-अगहन मास में भगवान महाकाल की सवारी निकालने का क्रम कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाले प्रथम सोमवार से होता है। इस बार कार्तिक शुक्ल पक्ष में पहला सोमवार 20 नवंबर को रहेगा। इसलिए इस दिन से सवारी निकालने की शुरुआत होगी। कार्तिक-अगहन मास में भगवान महाकाल की सवारी का समय शाम 4 बजे का ही रहेगा।
बैकुंठ चतुर्दशी पर 25 नवंबर को रात में होगा हरि का हर से मिलन
हरि हर मिलन की सवारी रात 11 बजे से निकलेगी। इसी तरह चार सवारी महाकाल मंदिर से शुरु होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां पूजन पश्चात सवारी का मार्ग रामानुजकोट के बजाया शिप्रा के किनारे से छोटी रपट के पास से होते हुए गणगौर दरवाजा से निकलकर नगर प्रवेश करेगी।
आधी रात में होगी हरि से हर की भेंट
इस बार 25 नवंबर को वैकुंठ चतुर्दशी पर रात 11 बजे हरि हर भेंट की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी। कहा जाता है कि भगवान महाकाल श्री हरि को सृष्टि का भार सौंपने के लिए गोपाल मंदिर तक जाते है। यहां पर हरि और हर का मिलन मध्यरात्रि 12 बजे होगा। गोपाल मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद देर रात को भगवान महाकाल की सवारी पुन: महाकाल मंदिर के लिए रवाना होगी।
इस दिन निकलेगी सवारी
– सोमवार 20 नवंबर कार्तिक मास
– हरि हर मिलन की सवारी 25 नवंबर को रात्रि में
– सोमवार 27 नवंबर कार्तिक मास
– सोमवार 4 दिसंबर अगहन मास
– सोमवार 11 दिसंबर अगहन मास
यह भी पढ़ें- उज्जैन में मनायें देव दिवाली
उज्जैन में पूजन/देव दर्शन/आयोजन/ या किसी भी प्रयोजन में हम हैं आपके मददगार- संपर्क- 9425038039
जुड़िये Samachar Aaj से – देश, दुनिया, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, महाकाल मंदिर, रोजगार, बिजनेस, सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के चैनल ग्रुप ज्वाइन करें।