मकर संक्रांति के उपलक्ष में मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बच्चों को बांटी पतंग

ओपन जिम के लिये 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा
उज्जैन। समाचार आज
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरुवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में बच्चों को दो स्थानों पर पतंगों का वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सब मकर संक्रान्ति पर्व पर मिल-जुल कर पर्व मनायें। इस अवसर पर बच्चों में बड़ी खुशी की लहर दिखाई दी। उन्होंने शहरवासियों को मकर संक्रान्ति पर्व की अग्रिम बधाई दी।
टेबल टेनिस हॉल व एक्यूप्रेशर ट्रेक का लोकार्पण
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में देवास रोड स्थित 32वी वाहिनी विसबल उज्जैन परिसर में महामण्डलेश्वर स्वामी अतुलेशानन्द सरस्वती आचार्य शेखरजी महाराज की विशेष उपस्थिति में गुरुवार 13 जनवरी को टेबल टेनिस हॉल व एक्यूप्रेशर ट्रेक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम में घोषणा की कि 32वी वाहिनी परिसर में ओपन जिम के लिये पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अमृत योजना के अन्तर्गत पीने के पानी, सीवरेज के कार्य करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दशहरा मैदान मन्दिर के समीप बनी लाइब्रेरी को दूसरी मंजिल भी शीघ्र बनाई जायेगी, यूपीएससी के लिये कोचिंग क्लास खोलने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। दशहरा मैदान में बनने वाली लाइब्रेरी में ख्यात साहित्यकार स्व.डॉ.श्यामसुंदर निगम के घर मौजूद विविध प्रकार के साहित्य संकलन को भी लाइब्रेरी में रखने का कार्य किया जायेगा। फिजियोथैरेपी सेन्टर भी खोला जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है, इसके लिये हेल्पडेस्क चालू कराया जायेगा।
वर्दी है तो हमारा देश सुरक्षित
कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी अतुलेशानंद सरस्वती आचार्य शेखरजी महाराज ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि वर्दी है तो हमारा देश सुरक्षित है और हम सब भी सुरक्षित हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे कोई-सा भी कार्य करते हैं तो अपने मनोयोग से उसे पूर्ण कर विकास के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं, वह साधुवाद के धनी हैं। प्रारम्भ में स्वागत भाषण 32वी वाहिनी विसबल की सेनानी सुश्री सविता सोहाने ने दिया। श्री परेश कुलकर्णी सहित 32वी वाहिनी के अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।