PFI के लिए कोर्ट में जासूसी कर रही थी नकली महिला वकील

हिंदूवादी संगठनों की पेशी के दौरान कर रही थी जासूसी, 1.16 लाख रुपए नकद भी मिले
समाचार आज
इंदौर कोर्ट में एक महिला वकीलों की वेशभूषा में जासूसी करते पकड़ी गई है। इंदौर में 25 जनवरी को पठान मूवी का विरोध कर रहे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट परिसर से एक महिला अधिवक्ता की ड्रेस में पहुंची युवती को गिरफ्तार किया है। वह भोपाल से आई वकील के कहने पर कोर्ट रूम और प्रोसीडिंग के दस्तावेजों की वीडियो-फोटो बना रही थी। पुलिस के सामने युवती ने माना कि वह ये वीडियो प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के लिए जुटा रही थी। ऐसा करने के लिए उसे महिला वकील ने ही कहा था।
पुलिस के मुताबिक द्वारकापुरी के रहने वाले अभिभाषक संघ के सदस्य सुरेन्द्र सिंह की शिकायत पर फर्जी वकील सोनू मंसूरी (23) पिता सुपडु मंसूरी निवासी सुनिकेत अपार्टमेंट आंनद बाजार, इंदौर और वकील नूरजहां के खिलाफ 410, 420, 120 बी के तहत केस दर्ज किया है। इधर, सिर तन से जुदा करने के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पठान फिल्म के रिलीज होने के पहले 25 जनवरी को धर्म विरोधी नारेबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में मुस्लिम संगठनों ने नाराजी जताते हुए चंदन नगर थाने का घेराव किया था। इसके बाद छत्रीपुरा थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर हिंदूवादी संगठन के कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में शनिवार को गिरफ्तार पदाधिकारियों की पेशी कोर्ट में की गई।
कोर्ट में चल रही थी सुनवाई
इंदौर की जिला काेर्ट में धर्म विरोध नारेबाजी के मामले में शनिवार को सुनवाई हुई। इस दाैरान वीडियो बना रही संदिग्ध महिला सोनू मंसूरी काे पकड़ा गया। वह वकील की यूनिफॉर्म में थी। उसके पास से 1.16 लाख रुपए नकद जब्त हुए हैं। पुलिस काे दिए बयान में उसने स्वीकार किया कि महिला अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर उसने वीडियो बनाया। वह प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के लिए रेकी कर रही थी। कसरावद (खरगोन) की युवती इंदौर के आनंद बाजार के सुनिकेत अपार्टमेंट में किराए से रह रही है।

युवती के खिलाफ FIR में पुलिस ने ये लिखवाया
अभिषाषक संघ के सदस्य ने अपनी FIR में बताया है कि शनिवार को कोर्ट नंबर 42 में हिंदूवादी संगठन के तन्नू शर्मा और अन्य को लेकर वकील अनिल नायडू बहस कर रहे थे। यहां सोनू मंसूरी नाम की युवती बहस के दौरान वीडियो बना रही थी। यहां मौजूद अन्य वकील गोविंद सिंह बैस, शुभम सोलंकी ने अपने साथी अमित पांडे और अन्य को जानकारी दी। युवती से पूछा गया कि वह किस केस के लिए खड़ी है? और कोर्ट में क्यों रिकॉर्डिंग कर रही है? तब सोनू ने बताया कि वह जूनियर वकील है। जो अपनी सीनियर वकील नूरजहां के कहने पर दिल्ली के वकील एजाज हाशमी को केस में मदद कर रही है। उसके इतना कहते ही आईडी कार्ड मांगा गया तो वह वकीलों को बरगलाने लगी।
जासूस युवती ने ऐसा बताई पूरी सच्चाई
तब इन वकीलों ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों को सूचना देकर वहां बुलाया गया। कोर्ट में मौजूद एक महिला वकील के सामने सोनू मंसूरी ने बताया कि इंदौर की वह एडवोकेट नूरजहां की ओर से कोर्ट में आवेदन लगाती है। जहां भी हिंदू-मुस्लिम के केस होते हैं। वहां बहस और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर प्रतिबंधित संगठन PFI पार्टी को पहुंचाती है। विवाद बढ़ता देख एडवोकेट नूरजहां मौका देखकर वहां से निकल गई।
मैं वकील नहीं
संदिग्ध महिला की बात सुनकर बार एसोसिएशन ने एमजी रोड पुलिस को सूचना दी। कोर्ट परिसर में ही एसआई टीना शुक्ला ने जब सोनू मंसूरी की चेकिंग की तो उसके पास से 1 लाख 16 हजार रुपए नकद मिले। इतना ही नहीं उसने खुद के वकील होने की बात से भी इंकार कर दिया।
भोपाल की वकील नूरजहां की तलाश
पुलिस के मुताबिक नूरजहां मूलत: भोपाल की रहने वाली है। जो प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़ी है। इंदौर में एक साल पहले बार एसोसिएशन के चुनाव भी लड़ चुकी है। फिलहाल पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
सर तन से जुदा के नारे लगाने वाले चार पकड़ाए
सदर बाजार पुलिस ने भी गुरुवार को सांप्रदायिक माहौल बनने के बाद भीड़ के खिलाफ केस दर्ज किया था। इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें इंदौर शहर को आग लगाने के साथ हिंदूवादी नेता तन्नु शर्मा का सिर तन से जुदा करने के नारे लगाते हुए कुछ व्यक्ति दिखाई दिए थे। इस मामले में सदर बाजार पुलिस ने मोहम्मद खालिक उर्फ कालू पुत्र मोहम्मद खलील निवासी बड़वाली चौकी, शाहिद पुत्र सादिक निवासी रामंगज जिंसी, शादाब पुत्र शफीक निवासी मल्हारपल्टन और इरफान पुत्र फारुख को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेजा गया।

