मध्यप्रदेश

राजन‍ीतिक रंजिश में फायरिंग, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के पिता और भाई की गई जान

सुबह-सुबह मामूली बात पर दो परिवार हो गये आमने-सामने, फिर मारपीट और गोलियां चली

समाचार आज @ देवास

मध्‍यप्रदेश के देवास जिले में रविवार 11 जून 2023 की सुबह रंजिशन शुरू हुए विवाद में फायरिंग हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।

वारदात सतवास थानांतर्गत ग्राम गोला गुठान की है, जहां जाट समाज के देदड़ और गोदारा परिवार में पुरानी राजनीतिक रंजिश चली आ रही है। रविवार सुबह दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर बहस शुरू हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान एक परिवार की तरफ से गोलियां चला दी गईं। फायरिंग में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा के पिता कैलाश गोदारा और चचेरे भाई राजेश पिता नारायण गोदारा की मौत हो गई।

मौका ए वारदात पर थाना सतवास आसपास के थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम शवों के पोस्टमॉर्टम की तैयारी में जुटी है। घटना के बाद सतवास के सरकारी अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अभी एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button