मध्यप्रदेश

सूफा आतंकियों के घर पर बुलडोजर चला

अफसरों ने कहा-देश विरोधी ताकतों को सख्ती से निपटाएंगे

समाचार आज

रतलाम में संदिग्ध आतंकियों के ठिकाने पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस-प्रशासन ने शुक्रवार सुबह से ही बुलडोजर चलाकर आतंकियों के मकानों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। रतलाम निवासी ये आतंकी राजस्थान के निम्बाहेड़ा में 12 किलो विस्फोटक के साथ पकड़ाए थे। आरोपी सीरियल बम ब्लास्ट कर गुलाबी नगरी जयपुर को दहलाने वाले थे। मामले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी ने साफ कर दिया है कि समाज और देश विरोधी ताकतों और गुंडा तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनके अवैध निर्माणों को ढहाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

राजस्थान के जयपुर को बम धमाके करने की साजिश रतलाम के कट्टरपंथी संगठन सूफा से जुड़े आतंकियों ने रची थी। वे अपने मंसूबों में कामयाब होते उससे पहले ही राजस्थान पुलिस और एटीएस ने 12 किलो विस्फोटक के साथ जुबेर, सैफुल्ला और अल्तमस को धर-दबोजा। बाद में टोंक, चित्तौड़ और रतलाम से भी करीब 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद शुरू हुई सर्चिंग शुक्रवार को भी जारी रही। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने आरोपियों के मकानों को ढहाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी।

नगर निगम व पुलिस रतलाम में मोहननगर स्थित इमरान के घर पर बुलडोजर चला दिया। इमरान का मकान कुख्यात आरोपी सड्डू लाला के मकान से लगा हुआ है। जिसे पिछले महीने ही बुलडोजर से तोड़ा गया था। इसके साथ ही इमरान के जुलवानिया रोड स्थित फॉर्म हाउस पर भी कार्रवाई की गई। विक्रम नगर में भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि इमरान एक मामले में जमानत पर है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, सीएसपी हेमंत चौहान सहित नगर निगम का अमला और पुलिस बल तैनात है।

रतलाम का इमरान बताया जा रहा साजिश का मास्टर माइंड

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की अब तक की पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जयपुर को दहलाने की साजिश रचने का मास्टर माइंड रतलाम का इमरान है। साजिश भी रतलाम में ही रची गई थी। इसके बाद यहां से आतंकी आरडीएक्स के साथ कार से निम्बाहेड़ा पहुंचे। वहां बम बनाकर उसे दूसरी गैंग को देना था। बताया जा रहा है कि रतलाम से रवाना होने से पहले ही तीनों आतंकियों को बता दिया गया था कि उन्हें आरडीएक्स कहां और कैसे गाडऩा है। उन्हें अपने आका आमीन (रतलाम) नामक व्यक्ति को पूरी प्रक्रिया के फोटो और वीडियो बना कर भेजने थे। राजस्थान में तीनों साथियों के पकड़े जाने की खबर लगते ही आमीन का पूरा परिवार फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी सैफुल्ला का परिवार भी फरार है।

Related Articles

Back to top button