उज्जैन
समाजसेवी समीर उल हक इंदौर में सम्मानित

sameer ul huck
समाचार आज । उज्जैन
इंदौर टेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित संगठन के वार्षिक मिलन समारोह में उज्जैन टेंट एसोसिएशन के सचिव समीर उल हक का सम्मान किया गया। इस मौके पर एसो. के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल, प्रांतीय अध्यक्ष परमजीत खनूजा, को भी सम्मानित किया गया। इंदौर टेंट एसोसिएशन के राजेश हार्डिया, मुन्ना वर्मा, अमित खनूजा, मनोज कोठारी सहित संगठन के सदस्य इस मौके पर मौजूद थे।