मध्यप्रदेश

चार ट्रेनों का रूट बदला, जयपुर-हैदराबाद के बीच अब स्पेशल ट्रेन

समाचार आज।उज्जैन

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 4 ट्रेन को परिवर्तित रूट से चलाने का फैसला हुआ है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटनी-?बीना रेल खंड में मकरोनिया स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसी वजह से गाड़ी संख्या 11703 रीवा डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को रीवा से 3, 5 व 7 अप्रेल को कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल, संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 11704 डा. अंबेडकर नगर- रीवा एक्सप्रेस को डॉ. अंबेडकर नगर से 4, 6 व 8 अप्रैल को संत हिरदारामनगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर- सोमनाथ एक्सप्रेस भी जबलपुर से 4 एवं 8 अप्रैल को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, सोमनाथ से 4 व 9 अप्रैल को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर चलेगी।

उज्जैन स्टेशन पर भी रहेगा ठहराव, गर्मी की छुट्टियों के लिए चलाई गाड़ी

जयपुर से हैदराबाद के बीच रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 1 अप्रैल शुक्रवार से इस स्पेशल ट्रेन की शुरूआत हो जाएगी। स्पेशल किराए के साथ संचालित होने वाली यह यात्री गाड़ी 24 जून तक चलाई जाएगी। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान अन्य यात्री गाडिय़ों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद- जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 1 अप्रैल से 24 जून तक हैदराबाद से प्रति शुक्रवार को रात 8.20 बजे चलकर शनिवार शाम 4.44 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह गाड़ी रविवार को सुबह 5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 07116 जयपुर- हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 26 जून तक जयपुर से प्रति रविवार को दोपहर 3.20 बजे चलकर सोमवार रात 2.25 बजे उज्जैन आएगी और मंगलवार को रात 1 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन को सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तोडग़ढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं दो सामान्यश्रेणी के कोच रहेंगे।

Related Articles

Back to top button