@ उज्जैन 186 नए कोरोना मरीज, तीसरी लहर में पहली मौत

एक दिन पहले रिपोर्ट निगेटिव इस कारण प्रशासनिक आंकड़ों में मौत दर्ज नहीं
उज्जैन। समाचार आज
उज्जैन में गुरुवार को भी कोरोना के विस्फोटक 186 मरीज मिले हैं। इनमें से 183 मरीज उज्जैन शहर के व मात्र 3 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। कोरोना की तीसरी लहर शहर में पहली कोरोना संक्रमित 89 साल की बुजुर्ग महिला की मौत बुधवार रात को हुई है। आठ दिन पहले एक निजी लैबोरेटरी में हुए एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मौत से एक दिन पहले महिला की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। यह जांच माधवनगर अस्पताल में ही की गई थी। शायद इस कारण महिला की मौत प्रशासनिक आंकड़ों में दर्ज नहीं हो पाई और गुरुवार देर रात जारी हुए कोरोना हेल्थ बुलेटिन में भी महिला की मौत का जिक्र नहीं है। हालांकि महिला का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक हुआ है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक महिला को ब्रेन स्ट्रोक, बीपी तथा शुगर की बीमारी भी थी। जिससे महिला के फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट के अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए गए थे। पिछले 2 दिन से हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुजुर्ग महिला की कोविड पॉजीटिव रिपोर्ट सोमवार को सामने आई थी। इसके साथ ही उन्हें सांस लेने में समस्या भी बढऩे लगी। इसके चलते उन्हें माधव नगर स्थिति डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया था।
एक और महिला मरीज गंभीर
कोरोना पाजीटिव एक और गंभीर महिला मरीज को इंदौर रेफर किया गया है। माधवनगर अस्पताल में भर्ती महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि तीन दिन पहले महिला का कोविड टेस्ट निगेटिव आया था। भर्ती होने के बाद से ही महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। महिला को कोविड वेक्सीनेशन का एक भी डोज नहीं लगा है। डॉक्टरों का कहना है महिला की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। इस वजह से उन पर पूरी तरह नजर रखी जा रही थी।