उज्जैन

अरे ये बेग किसका है… फैल गई सनसनी….

लावारिस बेग को चेक करने बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी मौैके पर पहुंच गया

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन में माधवनगर रेलवे स्टेशन के पास धन्नालाल की चाल के नजदीक पड़े एक बेग ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सडक़ किनारे रखा नया ट्रॉली बेग जब लोगों ने शनिवार के यहां देखा तो सभी ने एकदूसरे से पूछा ये किसका बेग है। जब कोई भी बेग मालिक के रूप में सामने नहीं आया तो घबराहट बढ़ गई। डायल-१०० पर सूचना दी गई। डायल-१०० की टीम भी नया ट्रॉली बेग लावारिस पाकर शंका में घिर गई। तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। जब स्क्वॉड ने मेटल डिटेक्टर से बेग को चेक कर यह बताया कि इसमें विस्फोटक या आपत्तिजनक कुछनहीं है तो क्षेत्रवासियों की जान में जान आई। स्क्वॉड ने बेग खोल कर देखा तो उसमें कपड़े मिले। पुलिस का मानना है कि ट्रेन से आये किसी यात्री का यह ट्रॉलीबेग भूलवश रास्ते में गिर गया होगा। करीब एक घंटे तक क्षेत्र में इस घटनाक्रम के कारण हडक़ंप मचा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button