उज्जैन में 27 ज्योतिषियों ने कुंडली के प्रथम भाव व लग्न पर चर्चा की

समाचार आज । उज्जैन
उज्जैन के 27 ज्योतिषियों ने हरसिद्धि के पास स्थित श्री वीराट हनुमान मंदिर प्रांगण में ज्योतिष विचार मंच की मासिक बैठक में कुंडली के प्रथम भाव पर प्रमुखता से चर्चा की।
मंच के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य डॉ. विशाललक्ष्मीकांत शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रथम भाव के अलावा लग्न भाव के विषय पर भी चर्चा की गई व ज्योतिषियों ने अपने विचार भी व्यक्त किए। बैठक में प्रमुख रूप से ज्योतिषाचार्य सुकृति व्यास, आभा पारिख, डॉ. राजेंद्र भट्ट, डॉ. लक्षमीनारायण जाटवा, डॉ. पांचाल, अर्जुन सिंह चंदेल, राहुल भारद्वाज, रितु लश्करी, गिरिजा शुक्ला, रितेश हाड़ा सहित 27 ज्योतिषाचार्य मौजूद थे। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य गिरीश चौबे ने आध्यात्म दर्शन नामक पुस्तक का वितरण किया।
बैठक का प्रारंभ श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमा का पूजन व समक्ष में दीप प्रज्वलन कर किया गया। ज्योतिषियों ने तीन बार गायत्री मंत्र बोलने के पश्चात अपने विचार रखे। बैठक का संचालन ज्योतिषि डॉ. विशाल लक्ष्मीकांत शुक्ल ने किया व आभार पंडित आर्यन शुक्ल तनु गुरु ने व्यक्त किया।