मध्यप्रदेश

दौलतगंज इलाके में भीड़ भरे बाजार से ले उड़े लाखों रुपए से भरा बेग

जहां ट्रैफिक के कारण ठीक से चल नहीं सकते, वहां लूट के बाद फरार हो रहे बदमाश

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन शहर के प्रमुख बाजार दौलतगंज की घी मंडी में गुरूवार दोपहर एक व्यापारी की कार से 4 लाख 70 हजार रूपयों से भरा बैग चोरी होने मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल पर सवार चार चोर भरे बाजार दिन दहाड़े कार में रखा रूपयों से भरा बैग चोरी करके फरार हो गए। इस मामले में महाकाल थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

उज्जैन का दौलतगंज बाजार थोक किराना का सबसे बड़ा बाजार है। गुरूवार दोपहर यहां झारड़ा के व्यापारी अखिलेश पिता प्रहलाद जायसवाल अपनी मां उषाबाई और 8 वर्षीय बेटे अथर्व व ड्राइवर कौशल के साथ खरीददारी करने पहुंचे थे। घी मंडी में संचालित नाकोड़ा ट्रेडर्स की दुकान पर वे बातचीत करने उतरे। इस दौरान ड्राइवर, मां और बेटे कार में ही बैठे रहे। तभी बाईक सवार दो युवक आए और ड्राइवर से पैसे गिरने की बात कही। ड्राइवर ने देखा तो वहां 20-30 रूपए जमीन पर गिरे हुए थे। जिस पर उषाबाई ने कौशल को पैसे उठाने के लिए कहा। इसी का फायदा उठाकर दूसरी तरफ से चोर आगे की सीट पर रखा रूपयों से भरा बैग उठाकर रफू चक्कर हो गए। घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी में चार चोर दिखाई दे रहे है, जो काफी देर से वहां रैकी कर रहे थे। इनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

व्यस्त क्षेत्र होने के बावजूद दिनदहाड़े चोरी बेहद गंभीर मामला

बता दें कि दौलतगंज घी मंडी शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र हैं, यही से होलसेल कारोबार संचालित किया जाता है। इस वजह से दिनभर व्यापारी और लोडिंग वाहनों की कतार लगी रहती है। इतना व्यस्त क्षेत्र होने के बावजूद यहां दिनदहाड़े चोरी होना बेहद गंभीर मामला है।

दो दिन पहले माल गोदाम के पास हुई थी लूट

दो दिन पहले घी मंडी से कुछ दूरी पर ही माल गोदाम के पास राजगढ़ के एक युवक के साथ भी तीन बदमाशों ने लूट कर दी थी। इस युवक से बदमाश 4 हजार रूपए छीन ले गए थे। इस मामले में देवासगेट पुलिस ने तीसरे फरार आरोपी गोपाल पिता सरदार निवासी ढोली गली जीवाजीगंज को गिरफ्तार कर लिया है। गोपाल के दो साथी एक दिन पहले ही गिरफ्तार हुए थे।

दूध तलाई इलाके में चोर-उठाईगिरे लगातार सक्रिय

घी मंडी में हुई घटना हो या माल गोदाम इलाके की घटना, इनसे साफ है कि रेलवे स्टेशन, देवासगेट बस स्टेंड, दौलतगंज और दूध तलाई वाले इलाके में चोर-उठाईगिरे लगातार सक्रिय बने रहते है। दूध तलाई क्षेत्र में भी वाहनों से सामान चोरी हो जाने के कई घटनाक्रम पिछले दिनों में सामने आ चुके है। फिलहाल ताजा मामले में पुलिस केवल और केवल सीसीटीवी फुटेज के जरिए ही अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button