मध्यप्रदेशरतलाम

उज्जैन के पुलिस जवान की रतलाम में हत्या

उज्जैन के पुलिस जवान की हत्या के बाद सब ले जा रहे हैं आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा

उज्जैन के पुलिस जवान की लाश रतलाम में मिली है।लाश ठिकाने लगाने जा रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला रतलाम का है।

इसका खुलासा उस वक्त हुआ तब मंगलवार 7 अप्रैल 2025 को रतलाम में लाश ठिकाने लगाने जा रहे तीन लोगों की कार का स्टेयरिंग खराब हो गया। स्टेयरिंग ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने कार को छोडक़र दौड़ लगा दी। उन्हें दौड़ते देख ग्रामीणों ने रोका। सवालों के गोलमोल जवाब मिलने पर ग्रामीण कार के पास पहुंचे। यहां गाड़ी के अंदर लाश देखी।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तीनों आरोपियों को पकडक़र ले जाने लगी तो ग्रामीण उन्हें सौंपने की बात कहने लगे। हंगामा कर दिया। मामला रिंगनोद थाना इलाके की मोरिया ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह का है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

डैम में फेंकना चाहते थे लाश, लेकिन पकड़े गए

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रूकनिया डैम में लाश ठिकाने लगाने पहुंचे थे। गांव के चौकीदार ने उन्हें देख लिया। वे डर गए और कार लेकर भागे। रणायरा गुर्जर गांव में कार का स्टेयरिंग फेल हो गया। तीनों आरोपियों ने कार से उतरकर दौड़ लगा दी।

गाड़ी के आगे आए ग्रामीण, पुलिस ने समझाया

पुलिस आरोपियों को लेकर जाने लगी तो गुस्साए ग्रामीण जीप के आगे आ गए। आरोपियों को सौंपने की मांग करने लगे। इस पर सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र दुबे  ने ग्रामीणों को समझाइश दी। सब इंस्पेक्टर ने कहा, आप सभी के सहयोग से ये पकड़ाए हैं। एफएसल टीम आ रही है। सख्त कार्रवाई होगी। इस पर ग्रामीण माने।

जवान की कार में ही फेकने जा रहे थे लाश

पुलिस के मुताबिक, कार में जिस शख्स की लाश मिली है, उसकी पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई है। 32वीं बटालियन का जवान गुलाब उज्जैन में पदस्थ था। 4 दिन की छुट्टी पर देवास स्थित घर आया था। प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिस कार से आरोपी लाश फेंकने जा रहे थे, वह गुलाब सिंह की ही है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कह पाएंगे।

दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस वे पर नहीं थम रही पत्थरबाजी

Related Articles

Back to top button