पति की दुर्घटना में मौत, पत्नी ब्लैकमेलिंग के आरोप में भैरवगढ़ जेल में, 3 मासूम बेटियां परिवार के भरोसे

समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में गुरुवार देर रात एक सब्जी विक्रेता युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने की घटना हुई है। परिजनों को मामले की जानकारी सुबह लगी। मृतक की पत्नी इन दिनों ब्लैकमेलिंग के आरोप में भैरवगढ़ जेल में बंद है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है।
उज्ज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात को दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है।
पूुलिस से जानकारी मिली है कि पंवासा क्षेत्र निवासी सोहन पिता दरियाव सिंह अपने मित्रों के साथ सब्जी लेने गया था। सोहन सष्ब्जी विक्रय का काम करता है। इस कारण शाम को वह दोस्तों के साथ दुकान के लिए सब्जी लेने गया था। उसके साथ दो दोस्त भी गए थे। रास्ते में लौटते वक्त मक्सी रोड बायपास पर रणकेश्वर महादेव केनजदीक उनकी बाइक का किसी अन्य वाहन से एक्सीडेंट हो गया। सोहन काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा। अस्पताल पहुंचाने में देरी होने के कारण शरीर से अत्यधिक खून बह गया और जिला अस्पताल में देर रात सोहन की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सोहन के भाई सुनील को घटना की जानकारी मिली। सुनील का कहना है कि अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हुई है।
30 वर्षीय सोहन सोलंकी सब्जी मंडी में दुकान चलाता है। उसकी 8 वर्ष, 6वर्ष और 6 माह की तीन बेटियां हैं। पत्नी पूजा सोलंकी जेल में है। पूजा पर साथियों के साथ पिछले दिनों ब्लैकमेङ्क्षलंग कांड का आरोप है। उस आरोप में पूजा फिलहाल जेल में है। ऐसे में इनकी तीन बेटियां अब माता-पिता के बिना परिजनों के सहारे हो गई हैं।