महाकाल मंदिर के पास बनाया जाये यूनिटी मॉल

उज्जैन में बनने वाला यूनिटी मॉल कैसा होना चाहिए….
बैठक में स्पष्ट निर्देश दे गये केंद्रीय राज्य मंत्री
समाचार आज @ उज्जैन
व्यापार एवं उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहर में बनने जा रहे यूनिटी मॉल के संबंध में अधिकारियों को कहा कि यूनिटी मॉल का कार्य निर्धारित समय पर पूरा किया जाये, यूनिटी मॉल महाकाल मन्दिर के समीप बनाया जाये तो इसकी उपयोगिता अधिक सिद्ध हो जायेगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सोमप्रकाश ने 28 जून को बैठक मेें स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि शहर में बनने वाले यूनिटी मॉल का निर्माण हाई क्वालिटी का होना चाहिए। यहां कोई कमी नहीं रहना चाहिए। एक जिला एक उत्पाद के तहत उज्जैन में बुधवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री व्यापार एवं उद्योग सोमप्रकाश की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा हुई। अनेक जिलों के उद्योग एवं उद्यानिकी विभाग के प्रतिनिधियों ने अपना पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।
जनता की सभी बेसिक जरूरतें होना चाहिए यहां
केन्द्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने उज्जैन में बनने वाले यूनिटी मॉल की जानकारी ली। श्री सोमप्रकाश ने कहा कि इसके पूर्व गुजरात में भी शानदार यूनिटी मॉल बनकर तैयार हुए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की बेसिक जरूरत की चीजें जैसे फूड, वाटर, क्लॉथ, उद्योग ये सभी जरूरत की चीजें मॉल में मिल जाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर अन्य प्रदेश के मॉल का भी अध्ययन कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि उज्जैन जिला हर लिहाज से बेहतर है। बस आवश्यकता है कि हम यूनिटी मॉल ऐसा बनायें, जिसमें हर फेमिली उससे आकर्षित हो और यहां पर आये। उन्होंने यूनिटी मॉल के लिये उज्जैन विकास प्राधिकरण को अग्रिम बधाई भी दी। बैठक में यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल, संभागायुक्त संदीप यादव, सचिव उद्योग अवधेश शर्मा, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर मृणाल मीना एवं एमएसएमई तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
महाकाल मंदिर के नजदीक रहेगा यूनिटी मॉल- संदीप सोनी
उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि यूनिटी मॉल महाकाल मन्दिर के कनेक्टिविटी के नजदीक ही बनाई जायेगी। इसका प्रस्ताव शासन को भिजवाया गया है। श्री सोनी ने बताया कि उज्जैन देश में आज एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं का आगमन उज्जैन में हो रहा है। इसको देखते हुए यूनिटी मॉल में सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जायेगी। उज्जैन में रेलवे कनेक्टिविटी है, साथ ही इन्दौर में एयरपोर्ट भी स्थित है। इससे उज्जैन आने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रेलवे स्टेशन एवं बसस्टेण्ड से यूनिटी मॉल नजदीक ही पड़ेगा। 2200 कमरों के भक्त निवास का निर्माण किया जा रहा है। सोनी ने बताया कि यूनिटी मॉल में ओपन प्लाजा और चारों तरफ दुकानें रहेंगी। दुकानों को 30 साल के लिये लीज पर दिया जायेगा। यूनिटी मॉल आठ माह में बनकर तैयार हो जायेगा और इसका संचालन उज्जैन विकास प्राधिकरण ही करेगा। यूनिटी मॉल का हैरिटेज वेल्यू भी रहेगा। इसमें फूड झोन एवं किड्स झोन भी बनाया जायेगा।
10 लाख दर्शनार्थियों के मान से रहेगी सुविधाएं
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ढाई लाख की बजाय 10 लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से यूनिटी मॉल में फेसिलिटी उपलब्ध कराई जाये। यूनिटी मॉल में कलात्मक वस्तुएं, फूड झोन, एक जिला एक उत्पाद के प्रोडक्ट रहेंगे।
शिव प्रतिमा अनिवार्य रूप से स्थापित होगी
श्री फिरोजिया ने कहा कि यूनिटी मॉल के सामने उज्जैन के धार्मिक महत्व को दर्शाते हुए शिव की प्रतिमा अनिवार्य रूप से स्थापित की जाये। यूनिटी मॉल में अशोक स्तंभ भी बनाया जा रहा है। महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि यूनिटी मॉल के बनने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और इसके लिये मूलभूत सुविधाएं जुटानी होगी। श्रद्धालुओं को साफ एवं स्वच्छ उज्जैन मिले, इसके लिये नगर निगम सभी प्रयास करेगी।