15 फास्ट ट्रेनों में अब अनारक्षित कोच भी, जनरल टिकट पर होगी यात्रा

सामान्य टिकिट पर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत
समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में अब जनरल कोच में सामान्य श्रेणी के टिकिट पर भी यात्रा की जा सकेगी। पश्चिम रेलवे ने सामान्य टिकिट पर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 15 यात्री गाड़ियों में सामान्य श्रेणी के कोच में अब बिना रिजर्वेशन के यात्रा की जा सकेगी। रेलवे का लक्ष्य है कि 1 जुलाई तक सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को कोविड से पहले की स्थिति में ले आए।
उज्जैन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में कोविड के बाद से ही केवल आरक्षित श्रेणी के टिकिट लेकर ही यात्रा की जा सकती थी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद जब रेलगाड़िया वापस पटरी पर लौटी तो अधिकांश ट्रेनों में केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा की इजाजत दी गई थी कि जिनके रिजर्वेशन थे। पिछले कुछ दिनों में इस प्रतिबंध में शिथिलता लाई गई है। मंडल से संचालित होने वाली कई सारी ट्रेन में जनरल टिकिट पर यात्रा की सुविधा दी गई लेकिन कई ट्रेन में अब भी यह प्रतिबंध लागू है। स्थितियां अब सामान्य हो रही है लिहाजा रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 15 यात्री गाड़ियों में सामान्य श्रेणी में जनरल टिकिट पर यात्रा की छूट प्रदान की है। गाड़ी संख्या 11464/11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस के डी1, डी2, डी3 एवं डी 4 कोच, गाड़ी संख्या 19712 भोपाल- जयपुर एक्सप्रेस के डी 1, डी 2, डी 3 एवं डी 4 कोच, गाड़ी संख्या 19816 कोटा- मंदसौर एक्सप्रेस के डी 4 कोच, गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर- इंदौर एक्सप्रेस के डी1, डी 2, डी 3 एवं डी 4 कोच में अनारक्षित श्रेणी के टिकिट मान्य करना आरंभ भी कर दिया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 7 जुलाई से, गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता- अहमदाबाद के सामान्य श्रेणी के कोच
2 जुलाई से, गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा- इंदौर एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 2 जुलाई से, गाड़ी संख्या 12948 पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 1 जुलाई से अनारक्षित रूप में चलेंगे।
इसी तरह गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा- अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 29 जून से अनारक्षित रूप में चलेंगे। गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 7 जुलाई से अनारक्षित रूप में चलेंगे। गाड़ी संख्या 19166 साबरमती एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 9 जुलाई अनारक्षित रूप में चलेंगे। गाड़ी संख्या 19314 पटना- इंदौर एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 8 जुलाई से अनारक्षित रूप में चलेंगे। इसी तरह गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 10 जुलाई से अनारक्षित रूप में चलेंगे। गाड़ी संख्या 19322 राजेंद्र नगर- पटना इंदौर एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 11 जुलाई से अनारक्षित रूप में चलेंगे। गाड़ी संख्या 19422 पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच 12 जुलाई से अनारक्षित रूप में चलेंगे।