ससुराल आया सागर का बदमाश एटीएम तोडऩे लगा

रात 2 बजे पुलिस ने धरदबोचा, मंदिर में चोरी की वारदात भी कबूली
समाचार आज। उज्जैन
सागर के खुरई का रहने वाला बदमाश उज्जैन में अपनी ससुराल आया तो एटीएम तोडक़र माल उड़ाने की जुगाड़ में लग गया। देवासरोड पर शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे एसबीआई का एटीएम तोड़ रहे इस बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया।
नागझिरी स्थित नूरानी नगर में रहने वाले आशिक पिता अब्दुल शकुर शेख के मकान में एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। रात 2 बजे आवाज सुनकर आशिक शेख नींद से जागा तो उसने बदमाश को एटीएम तोड़ते हुए देखा। नागझिरी पुलिस को सूचना दी गई। रात्रि गश्त कर रही पुलिस नूरानी नगर पहुंच गई। बदमाश ने दरवाजा तोडऩे के बाद एटीएम का ढक्कन तोड़ दिया था, वह केस बॉक्स को खोलने का प्रयास कर रहा था। तभी पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर सामने आया कि बदमाश सागर के खुरई का रहने वाला राज पिता सुरेश कुमार पाठक (38) है। 10 साल पहले वह साईं बाग में रहने आया था। कोरोना कॉल में पत्नी की मौत होने के बाद सागर लौट गया था। उसका ससुराल इंदिरानगर नागझिरी में है। बेटी नाना के पास रहती है। जिससे मिलने आया था।
सिंधी नगर स्थित मंदिर की चोरी कबूली
नागझिरी टीआई विक्रम इवने ने बताया कि बदमाश के पास से चिल्लर और तीन मोबाइल जब्त किये गये। चिल्लर फ्रीगंज स्थित सिंधी चौराहा मंदिर की दानपेटी तोडक़र चुराई थी। वही मोबाइल सागर से उज्जैन आते वक्त ट्रेन से चोरी किये गये है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि पूर्व में उसके खिलाफ कहां अपराधिक मामले दर्ज है। वह उज्जैन कब-कब आया है, उसने शहर में कोई ओर वारदात तो नहीं की है।
नृसिंह मंदिर में चोरी का प्रयास
शुक्रवार-शनिवार रात नृसिंहघाट स्थित नृसिंह लक्ष्मी मंदिर में भी चोरी की वारदात का प्रयास किया गया। अज्ञात चोरों ने मंदिर की जाली तोडक़र अंदर घुसने की कोशिश की। बदमाश दानपेटी तोडऩे चाहते थे। लेकिन वह सफल नहीं हो सके। वारदात का पता सुबह उस वक्त लगा जब कुछ श्रद्धालु दर्शन के लिये पहुंचे। मामले की जानकारी लगने पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुजारी से शिकायती आवेदन लिया गया है।