फिल्म अभिनेता अर्पित रांका भी महाकाल सवारी में शामिल

समाचार आज @ उज्जैन
फिल्म अभिनेता अर्पित रांका भी सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी में शामिल हुए। श्री रांका ने बताया कि उज्जैन और इंदौर के आसपास उनकी नई फिल्म और सीरियल की शूटिंग चल रही है। जब उन्हें पता चला कि आज भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी निकलने वाली है तो उन्होंने अपने सभी प्रोग्राम निरस्त कर दिये और उज्जैन चले आये। यहां पर पं. प्रदीप गुरु के सान्निध्य में उन्होने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये और बाद मेें सवारी में शामिल हुए।
अभिनेता अर्पित रांका ने साल 2013 में आये टीवी के पॉपुलर शो ‘महाभारत’ में ‘दुर्योधन’ के किरदार से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा एक्टर ने ‘राधाकृष्ण’ में ‘कंस’ का रोल प्ले किया था। अर्पित ने अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भोला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 2008 में अर्पित रांका जय श्रीकृष्ण टीवी सीरियल में कामदेव, प्रद्युम्न, भंडासुर आदि की भूमिका में दिखे थे। 2015 में नच बलिये स्पर्धा में 10वां स्थाानप्राप्त कर चुके अर्पित ने ब्रह्मराक्षस, देवी आदि पराशक्ति, संकट मोचन महाबली हनुमान, चंद्र नंदिनी आदि कई सीरियल में अपनी कला का जौहर दिखा चुके हैं। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि बाबा की सेवा में आना ही सौभाग्य है, यहां आने के बाद मन की कोई कामना अधूरी नहीं रहती।