देश-दुनिया
Government Job : खिलाडि़यों के लिए रेलवे में कई पदों पर भर्ती की सूचना
Government Job : खेल कोटे से ग्रुप सी और डी के पदों पर होना है भर्ती, 10वी-12वीं व ग्रेजुएट्स के लिए मौका

Government Job : सरकारी नौकरी में जाने के इच्छुक खिलाड़ी़ युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का बेहतर मौका है। रेलवे ने 64 पदों पर भर्ती निकाली है। वेस्टर्न रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकली है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। उम्मीदवार आरआरसी डब्ल्यूआर की ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
- ग्रुप सी: 21 पद
- ग्रुप डी: 43 पद
- कुल पदों की संख्या : 64
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता :
पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री। साथ ही स्पोर्टस योग्यता होनी चाहिए।
फीस :
उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपए है, जिसमें उन लोगों को 400 रुपए वापस कर दिया जाएगा, जो नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के योग्य पाए जाते हैं और वास्तव में ट्रायल में उपस्थित हुए थे। इसके अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/विकलांग व्यक्तियों/महिलाओं/अल्पसंख्यक और आर्थिक पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए है।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाएं।
- फॉर्म में जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
- फॉर्म चेक करने के बाद फीस भरें
- अब फॉर्म सबमिट कर दें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट लेकर रखें।