Attack on ujjain police : बदमाश को पकडऩे गई उज्जैन पुलिस पर हमला
Attack on ujjain police : मां भाग निकली बहन के साथ बदमाश को धरदबोचा, दो आरक्षक भी घायल

Attack on ujjain police : उज्जैन में एक बदमाश के परिवार ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। शनिवार रात की यह घटना है। कई मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश के परिवार ने यह हमला किया है जिसमें दो आरक्षक घायल हुए हैं।
उज्जैन के पंवासा थाने में हुई मारपीट के दो मामलों और आगर में लूट की वारदात कर फरार हुए इनामी बदमाश कार्तिक पिता कन्हैयालाल बैण्डवाल के बीती रात पंवासा स्थित घर आने की सूचना मिलने पर पंवासा थाने के आरक्षक अविनाश भारद्वाज और वीरेंद्र जाट, एएसआई सावित्री कटारा के साथ बदमाश की धरपकड़ के लिए उसके घर पहुंचे।
मां और बहन ने कर दिया टीम पर हमला
बदमाश को पकडऩे आई पुलिस को देख उसकी मां संगीता और बहन मोनिका ने पहले पुलिस ujjain police को रोकने के लिए विवाद किया और फिर पत्थरों से हमला कर दिया। आरक्षक अविनाश ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। जिसके हाथ पर मोनिका ने काट लिया। आरक्षक वीरेंद्र पत्थर बाजी में चोट लगने पर घायल हो गया।
थाने से पहुंचे बल ने मामला संभाला
हमले की जानकारी लगते ही थाने का स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंच गया और बदमाश के साथ उसकी बहन को हिरासत में लिया गया। मां मौके से फरार हो गई थी। बदमाश और उसकी बहन को थाने लाया गया वहीं घायल आरक्षकों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया। थाना प्रभारी करण खोइवाल ने बताया कि बदमाश और उसकी मां-बहन के खिलाफ में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।