मध्यप्रदेश

निर्मला राणावत बनीं अध्‍यक्ष

समाचार आज। रतलाम

वैभवश्री सहकारी साख समिति के पंच वर्षीय चुनाव राजस्व कॉलोनी में सम्पन्न हुए। निर्वाचन प्रक्रिया जिला पंजीयक विभाग के आर. के. जैन ने संपन्न करवाई।

निर्वाचन में संचालक मंडल के 11 महिला सदस्यों का चुनाव हुआ। इनमें अध्यक्ष पद पर निर्मला राणावत व उपाध्यक्ष आशा उपाद्य व तृप्ति शर्मा को चुना गया। बैंक प्रतिनिधि संगीता व्यास, जिला प्रतिनिदि शशि पारासर, संचालक रजनी व्यास, रेखा पांचाल, रानी मरमट, चंदा राठौर, कमला सोलंकी, सुनंदा मालोदिया चुनीं गई। निवृत्तमान अध्यक्ष संगीता व्यास ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।।

Related Articles

Back to top button