उज्जैन

उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन का होली मिलन समारोह 21 मार्च को

समाचार आज

उज्जैन टेंट हॉउस एसोसिएशन का होली मिलन समारोह 21 मार्च सोमवार को शाम 7 बजे से होली मिलन समारोह कान्हा परिसर फाजलपुरा में आयोजित होगा। एसोसिएशन के सचिव समीर उल्हक़, अध्यक्ष योगेश गोयल ने बताया कि इस बार होली मिलन समारोह में टेंट व्यवसाइयों के साथ साथ इवेंट वालो को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक महेश जायसवाल ने बताया कि एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी आनंद सिंह को भारतीय जनता पार्टी का नगर उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सम्मानित किया जायेगा। उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा जी बताया कि कार्यक्रम के पश्चात सहभोज होगा। संगठन सचिव फैज़ जाफरी ओर संगठन विस्तार मंत्री योगेश राठौर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूसुफ खान से सभी व्यापारियों से आने की अपील की है। यह जानकारी कप्तान बोबल ने दी।

Related Articles

Back to top button