उज्जैन

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सडक़ पर, बाइक-सिलेंडर को फूल चढ़ाए

समाचार आज। उज्जैन

बढ़ती महंगाई को लेकर गुरुवार को शहर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कंठाल चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने गैस की टंकी और मोटरसाइकिल पर फूल मालाएं चढ़ाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे देश में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। आलाकमान के आह्वान पर उज्जैन में भी कंठाल चौराहे पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रसोई गैस की टंकी एवं मोटरसाइकिल पर माला पहनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कैलाश बिसेन, जितेंद्र गोयल, भरत शंकर जोशी, बबलू खींची, दीपेश जैन, अजय राठौड़, पुरुषोत्तम कहार, रवि यादव, सुनील जैन, अर्जुन मालवीय, आशीष सोनी, छोटेलाल मंडलोई, शिव लश्करी, सुनील गुप्ता, अंजू जाटवा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button