मध्यप्रदेश

सोमवार को महाकाल क्षेत्र की अव्यवस्था ने उड़ाई अफसरों की नींद

नागपंचमी पर सावन सोमवार भी : भीड़ बढ़ने पर नृसिंह घाट-भील धर्मशाला के बीच जिगजेग बेरिकेड्स में घुमाएंगे

समाचार आज । उज्‍जैन

उज्जैन में सावन महीने के दूसरे सोमवार 25 जुलाई को भूतभावन भगवान महाकालेश्‍वर की सवारी और महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की कतार में जिस तरह की अव्यवस्थाएं हुई, उसने प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। 2 अगस्त को नागपचंमी का त्योहार है, सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में जितने श्रद्धालु थे, उससे भी कहीं अधिक संख्या नागपंचमी पर रहने का अनुमान है। भीड़ प्रबंधन में कहां चूक हुई इसकी पड़ताल करने के लिए मंगलवार को कलेक्टर-एसपी को फिर से मैदान में उतरना पड़ा।

उज्जैन में मंगलवार की दोपहर कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के लवाजमें के साथ महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में पहुंचे।

अलग-अलग लाइन बनेगी नागचंद्रेश्‍वर और महाकाल दर्शन के लिए

कलेक्‍टर-एसपी ने चारधाम मन्दिर पार्किंग से प्रारम्भ करके दातार अखाड़ा वाली गली एवं इसके आगे नृसिंह घाट मन्दिर से कर्कराज स्थित पार्किंग तक के क्षेत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि नागपंचमी के अवसर पर नागचंद्रेश्वर के दर्शन एवं भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये अलग-अलग लाइन बनाकर प्रवेश दिया जाये।

भील धर्मशाला-शंकराचार्य चौराहा पर बनेगा जूता स्‍टैंड

कलेक्‍टर ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये भील धर्मशाला के सामने जूता स्टेण्ड लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शंकराचार्य चौराहा पर भी एक जूता स्टेण्ड बनाने के लिये कहा गया है।

बेरिकेडिंग भी ठीक करना होगी

कलेक्टर ने पिछली सवारी में बेरिकेटिंग की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वे ऐसे ठेकेदार से कार्य करायें, जो गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि यदि तेज गति से साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ और आकस्मिक दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदार ही लगायें, जो समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें।

मंदिर प्रशासक को भी सौंपी जिम्‍मेदारी

कलेक्टर ने महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक को कहा है कि वे विभिन्न व्यवस्थाओं जिनमें बेरिकेटिंग व मन्दिर के टेन्ट आदि के कार्य शामिल है, के लिये स्वयं ठेकेदार ढूंढें और समय पर कार्य करवायें। सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये की जाने वाली व्यवस्थाओं में व्यय पर किसी तरह की कोताही न बरती जाये।

नृसिंह घाट से भील धर्मशाला तक रहेगी जिगजेक बेरिकेटिंग

निरीक्षण के दौरान नृसिंह घाट से लेकर भील धर्मशाला तक जिकजेक बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सभी स्थानों पर व्यवस्थित संकेतक लगाने के निर्देश दिये हैं तथा नागपंचमी के दिन भस्म आरती के लिये बेगमबाग वाले मार्ग से श्रद्धालुओं को प्रवेश देने के लिये कहा है। निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, एएसपी डॉ.इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम संजीव साहू, जगदीश मेहरा, डीएसपी एसपीएस राठौर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button