मध्यप्रदेश

एसबीआई कियोस्क सेंटर संचालक ने की 46 लाख की धोखाधड़ी

चोरी पकड़ी गई तो 2 महीने से परिवार सहित शहर छोडक़र भाग गया

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन में एसबीआई के एक कियोस्क सेंटर संचालक ने अपने ग्राहकों को करीब 46 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। जब धोखाधड़ी उजागर हुई तो वो परिवार सहित 2 माह पहले गायब हो गया। लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस तक पहुंची थी। जांच के बाद जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि अंडागली में एसबीआई का कियोस्क सेंटर विशाल खान द्वारा 3 सालों से किया जा रहा था। 2 माह पहले सेंटर बंद कर लापता हो गया। उसके खिलाफ 80 से अधिक लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी।

पुलिस ने पत्नी और साथी को भी बनाया आरोपी

पुलिस ने जांच के बाद मामले में विशाल खान के साथ अदनान और उसकी पत्नी अर्शी को आरोपी बनाते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अदनान और अर्शी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। विशाल की तलाश की जा रही है। अब तक जांच में सामने आया है कि उसने 46 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है।

ऐसे करता था लोगों से धोखाधड़ी

पुलिस की जांच के सामने आया कि विशाल के कियोस्क सेंटर पर हजारों बैंक उपभोक्ता अपने पैसे निकालने के लिये पहुंचते थे। वह पैसे निकालने वाले व्यक्ति से आधार कार्ड लेकर उसका खाता खोल लेता था और अगूंठा लगा लेता था। पैसे निकालने वाला पांच हजार की राशि देने को कहता था, लेकिन विशाल द्वारा उसके खाते से 20 हजार निकाल लिये जाते थे, पांच हजार देने के बाद वह 15 हजार दूसरे खाते में ट्रांसफर कर देता था। कुछ माह पहले उसकी चोरी पकड़ी गई थी। जिसके बाद लोगों ने उससे अपने पैसे लौटाने का दबाव बनाया, लेकिन वह सेंटर बंद कर भाग निकला।

Related Articles

Back to top button