उज्जैन के रेलवे गोदाम में आग, लाखों का सामान राख

समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में मक्सी रोड के पास बने रेलवे के गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सुबह करीब 8 बजे की घटना है। रेलवे के कर्मचारियों ने गोदाम में आग की सूचना दमकल की दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी देर तक नहीं बुझी। दो और दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने में मदद की।
उज्जैन के मक्सी रोड स्थित रेलवे के पीडब्ल्यू आई पीक्यूआरसी के स्टोर रूम में सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। स्टोर रूम में रेलवे की पटरी में लगने वाले रबड़ और अन्य सामान रखा हुआ था। रबड़ होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। भयानक आग और धुआं देख आसपास के रहवासियों ने फायर ब्रिगेड पर सूचना दी सूचना पर दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया स्टोर रूम में लाखों रुपए का प्लास्टिक और लोहे का सामान रखा गया था हालांकि नगर निगम की दमकल ने आग पर काबू पा लिया मंदिर पर पूजा करने वाले महंत श्याम गिरी ने बताया कि मंदिर में आरती का समय था आरती कर रहे थे उसी दौरान स्टोर में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।