Worship during Navratri : क्षेत्र के श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र चामुंडा माता मंदिर मऊ
Worship during Navratri : नवरात्रि पर्व में हो रही हे देवी की आराधना

Worship during Navratri : नगर से करीब पांच किमी दुरी पर बसे ग्राम मऊ में स्थित प्राचीन चामुंडा माता मन्दिर क्षेत्र के श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र बना हुआ हे यहाँ चैत्र व् शरदीय नवरात्रि में विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ अंचल के माता के भक्तो का तांता लगा रहता हे । मऊ स्थित प्राचीन चामुंडा माता मन्दिर वर्षो पुराना हे इसके बारे में कहा जाता है कि उक्त मन्दिर पर करीब पांच फिट मोटी दीवार में माता की प्राकृतिक प्रतिमा उदित हुई थी उस समय यह सिर्फ एक चवूत्रा ही था गाँव के बुजुर्ग बताते है कि उक्त मन्दिर का निर्माण पेड़िया सरदारो ने किया था जो काफी बल शाली व् पराक्रमी थे । यहां थाने की स्थापना आजादी के पूर्व की गई थी ।
तभी से उक्त मन्दिर के संचालन की जबाबदारी पुलिस विभाग की रहती हे । उक्त मन्दिर क्षेत्र के श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र बना हुआ हे । हर वर्ष चैत्र व् अश्विन नवरात्र में यहां भक्तो का आना जाना रहता है खास करके पुलिस वाले जिले में कही भी हो वे नवरात्रि में यहां जरूर आते हे । इन दिनों नवरात्रि में दिनों सुबह से ही माता के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन हेतु दूर दराज से पहुँच रहे हे कोई नंगे पांव चलकर आ रहा हे तो कोई माता का ध्वज लेकर आ रहा हे इनमे खास करके महिलाओ की तादाद अधिक हे । यहाँ प्रतिदिन हजारो की संख्या में माता के भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हे और माँ उनकी हर मुराद पूरी करती हे । माता की प्रतिमा का प्रतिदिन आकर्षक श्नगार किया जाता हे । समूचे मन्दिर परिसर विद्युत सजावट की गई है व अखंड रामायण पाठ किया जा रहा ही वही प्रति वर्ष विशाल भंडारे जा आयोजन भी किया जाता है ।