उज्जैनमध्यप्रदेश

मासूम की मौत के जिम्‍मेदारों की धरपकड़ के लिए पुलिस को घेरा

भोपाल की कार जब्‍त करने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर क्‍यों

समाचार आज। उज्‍जैन

उज्जैन में मक्सीरोड पर बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय के ठीक सामने सड़क दुर्घटना में 4 साल के मासूम बालक की मौत और बालक के परिवार के तीन सदस्यों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद अब तक पुलिस आरोपी कार चालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सोमवार सुबह दुर्घटना का शिकार हुए परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार माधवनगर थाने पहुंचे और यहां थाना प्रभारी के सामने रोष प्रकट किया। थाना प्रभारी ने इन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

मक्सीरोड़ स्थित कंचनपुरा में रहने वाले मयूर पिता नाथूलाल सुनहरे उम्र 28 साल की एक्टिवा को एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में मयूर के साथ एक्टिवा पर सवार उसकी धर्मपत्नी दिव्या और 7 साल की बेटी गुनगुन भी मयूर के साथ गंभीर रूप से घायल हुए है। मयूर के 4 साल के बेटे देवांश की इस हादसे में मौत हो चुकी है। शनिवार देर रात हुई इस दुर्घटना के बाद रविवार सुबह परिजनों ने देवांश की देह का अंतिम संस्कार किया। मयूर, उसकी पत्नी दिव्या और बेटी गुनगुन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इनकी एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे के एक पेड़ से टकराकर रूक गई थी।

भोपाल की कार जब्‍त, शराब की बोतले मिली कार में से

माधव नगर पुलिस ने भोपाल पासिंग इस आई-20 कार को जब्त कर लिया है। कार से पुलिस को खाली शराब की बोतले भी मिली थी। कार चालक और उसका साथी मौके से भाग निकले थे। मयूर के परिवार वालों ने अपने स्तर पर तफ़्तीश की तो पता चला कि दुर्घटना से पहले इसी कार में देवासरोड स्थित सेफी पंप से पेट्रोल डलवाया गया था। पुलिस द्वारा अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से आक्रोशित मयूर के परिजन सोमवार सुबह बड़ी संख्या में माधवनगर थाने पहुंचे। यहां परिजनों ने थाना प्रभारी मनीष लोधा के सामने मांग रखी कि घटनास्थल के आसपास पुलिस के कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एक्सीडेंट करने वाली हुंडई कंपनी की आई- 20 कार क्रमांक एमपी 04 CX 3716 माधव नगर थाने के बाहर खड़ी है लेकिन पुलिस अभी तक कार मालिक तक नहीं पहुंच पाई है।

तीन घायल कर रहे हैं मौत से संघर्ष

मयूर के भाई पंकज सुनहरे ने बताया कि घटना में उनके 3 साल के भतीजे देवांश की मौत हो गई है जबकि उनका भाई मयूर, भाभी दिव्या और भतीजी गुनगुन अस्पताल में संघर्ष कर रहे है। मयूर की हालत ज्यादा गंभीर है। माधवनगर पुलिस ने कार तो जब्त की लेकिन आरोपी को गिरफ्त में नही लिया। माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने आक्रोशित लोगों से बात की, उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने से लौटा दिया।

Related Articles

Back to top button